Tonk : बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की नवीन शाखा कृषि उपज मंडी निवाई का शुभारंभ

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk News। कोविड – 19 महामारी से उत्पन्न हालात के कारण अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों में तरलता की स्थिति प्रभावित हुई है। जिससे निपटने में बैंकों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जा रही है । इसी भूमिका को अदा करने के लिए बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank) द्वारा अपनी 863 वीं शाखा कृषि उपज मंडी  झिलाई रोड निवाई, जिला टोंक (Agricultural Produce Market, Jhilai Road Niwai, District Tonk) में खोलने का निर्णय लिया गया। जिसका विधिवत शुभारंभ कोविड.19 गाइडलाइंस अनुसार विकास अधिकारी डॉ. सरोज बैरवा एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक डी. पी बैरवा द्वारा फीता काटकर किया गया ।

बैंक के सवाई माधोपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबन्धक डी . पी बैरवा ने बताया कि वर्तमान में बैंक राजस्थान राज्य के 21 जिलों में 863 शाखाओं, 1 विस्तार पटल एवं 4562 बैंक मित्रों, 56 ऑनसाइट ।ज्ड और 6 डवइपसम ।

विस्तृत नेटवर्क के साथ ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लगभग 1 करोड़ ग्राहकों को सेवाएँ दे रहा है । बैंक द्वारा वर्ष 2020.21 के दौरान  20346 करोड़ रूपये की कुल जमाएँ एवं 15996 करोड़ रूपये के कुल अग्रिम तथा 309ण्72 करोड़ रूपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया है।  सवाई माधोपुर क्षेत्र के अंतर्गत बैंक, टोंक, सवाई माधोपुर एवं दौसा जिलों में अपनी 71 शाखाओं के साथ  2878 करोड़ रूपये का व्यावसाय प्राप्त कर चुका है ।

बैंक द्वारा  सरकारी कर्मचारियोंए कृषकों एवं व्यापारियों को विभिन्न ऋण योजनाओं यथा आवास, शिक्षा, वाहन, व्यक्तिगत ऋण, एसएचजी, मुद्रा योजना, एसएमई ऋण इत्यादि आकर्षक ब्याज दरों पर स्वीकृत किए जा रहे है । बैंक द्वारा 7 लाख से अधिक ग्राहकों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया गया है ।

विकास अधिकारी डॉ. सरोज बैरवा द्वारा उपस्थित ग्राहकों से बैंक की विभिन्न जमा एवं ऋण योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आग्रह किया गयाए साथ ही नवीन शाखा खोलने पर बैंक अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक का आभार व्यक्त किया। शाखा प्रबन्धक पंकज कुमार जैन द्वारा उपस्थित ग्राहकों का आभार व्यक्त किया गया ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.