
टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टोंक जिले के टोडरायसिंह तहसील के नगर पालिका अध्यक्ष भरत लाल सैनी व दलाल दिनेश सैनी को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। नगर पालिका अध्यक्ष ने परिवादी से बिना किसी रुकावट के कॉलोनी काटने की एवज में रिश्वत की डिमांड की गई थी।
ये पूरी कार्रवाई टोंक एएसपी राजेश आर्य के नेतृत्व में की गई है। जानकारी के अनुसार परिवादी ने टोंक एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी कि टोडरायसिंह तहसील के ग्राम रतवाई में एक कॉलोनी काट रहा है, जिसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष भरत लाल सैनी पालिका में कार्यरत संविदाकर्मी कर्मी दिनेश सैनी के मार्फत उसे परेशान कर साढ़े तीन लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है।
शिकायत का सत्यापन कर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते पालिका अध्यक्ष व दलाल को गिरफ्तार किया है, आरोपी सत्यापन के दौरान ही 20 हज़ार रुपये पूर्व में के चुका था, एसीबी टीम आरोपियों के ठिकानों पर भी जांच कर रही है।