Tonk: 15वें वित्त आयोग में कोविड 19 के लिए पहली किश्त में 23 करोड़ खर्च होंगे: सरोज नरेश बंसल

Firoz Usmani
3 Min Read
tटोंक जिला प्रमुख - सरोज नरेश बंसल

 

Tonk । जिला प्रमुख श्रीमती सरोज नरेश बंसल कहा कि पंचायती राज संस्थाओं को 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त राशि में से कोविड-19 के लिये पहली किश्त में 23 करोड़ रुपए राशि खर्च की जायेगी।

जिला प्रमुख  सरोज बंसल ने बताया कि केन्द्र सरकार ने 15वें वित्त आयोग के अनुदान की पहली किश्त के तौर पर जिले की पंचायती राज संस्थाओं के लिये राशि जारी कर दी है,  इसके अन्तर्गत जिले को कुल 23.00 करोड़ रूपये प्राप्त हुए है।

जिसमें से जिले की समस्त ग्राम पंचायतो को 17.01 करोड़ रूपये (75प्रतिशत) पंचायत समितियों को राशि  4.75 करोड़ रूपये (20 प्रतिशत) तथा जिला परिषद टोंक को 1.13 (5 प्रतिशत) करोड़ रूपये प्राप्त हुए है।

पंचायत राज स्तर पर प्राप्त राशि में से पंचायत समिति टोंक की ग्राम पंचायतो के लिये 1.83 करोड़ रूपये तथा पंचायत समिति के लिये 48.96 लाख रूपये प्राप्त हुये है। पंचायत समिति मालपुरा की ग्राम पंचायतो के लिये 03.19 करोड़ रूपये तथा पंचायत समिति के लिये 85.27 लाख रूपये प्राप्त हुये है। पंचायत समिति देवली की ग्राम पंचायतो के लिये 2.90 करोड़ रूपये तथा पंचायत समिति के लिय 77.54 लाख रूपये प्राप्त हुये है।

पंचायत समिति निवाई की ग्राम पंचायतो के लिये 03.14 करोड़ रूपये तथा पंचायत समिति के लिये 83.87 लाख रूपये प्राप्त हुये है। पंचायत समिति टोडारायसिंह की ग्राम पंचायतो के लिये 1.85 करोड़ रूपये तथा पंचायत समिति के लिये 49.43 लाख रूपये प्राप्त हुये है। पंचायत समिति उनियारा की ग्राम पंचायतो के लिये 02.36 करोड़ रूपये तथा पंचायत समिति के लिये 63.05 लाख रूपये प्राप्त हुये है।

पंचायत समिति पीपलू की ग्राम पंचायतो के लिये 1.77 करोड़ रूपये तथा पंचायत समिति के लिये 67.42 लाख रूपये प्राप्त हुये है। जिला परिषद, टोंक को 15वें वित्त अन्तर्गत 1.13 करोड़ रूपये प्राप्त हुये है।

पंचायत राज संस्थाओं को प्राप्त राशि में से गांवो में स्कूल और आंगन बाडी केन्द्रो में सफाई, हैण्ड सेनेटाईजर, माक्स, ग्लव्ज और हाईपोक्लोराईड के छिडकाव की व्यवस्था की जावेगी। जिला प्रमुख ने बताया कि उक्त शिथिलता केन्द्र सरकार द्वारा पहली बार दिये जाने से पंचायत राज संस्थाओं को कोविड महामारी के निदान एवं उपचार में बहुत सहयोग एवं राहत मिलेगी।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।