टोंक में 12 से 14 साल के बच्चें एवं प्रिकॉशन डोज के लिए पात्र व्यक्ति कोविड टीकाकरण कराएं- चिन्मयी गोपाल

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

टोंक। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने कहा कि 12 से 14 साल के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण शुरू हो गया है। साथ ही 60 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति तीसरी डोज (प्रिकॉशन डोज) ले सकता है। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को इस वर्ग का शत प्रतिशत टीकाकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभी भी जिन लोगों के कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज तथा ऐसे फ्रंट लाइन वर्कर, हैल्थ वर्कर ने प्रिकॉशन डोज नहीं लगवाई है,उनके टीकाकरण की कार्य योजना बनाएं।

Tonk, 12 to 14 years old children and persons eligible for vaccination dose should get covid vaccination - Chinmayi Gopal
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा येाजना की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने सआदत अस्पताल, सीएचसी उनियारा, सीएचसी निवाई, सीएचसी अलीगढ, सीएचसी मालपुरा में रोगियों के ईलाज के बुकिंग पैकेज कम रहने को गंभीरता से लिया और इसे बढ़ाने पर जोर दिया। इससे प्राप्त फंड से सीएचसी के संसाधनों व मेन पॉवर को बेहतर किया जा सकेगा।

[हैड कॉनि. राजेश गुर्जर साइबर वॉरियर्स के रूप में राज्य स्तर पर सम्मानित हुये]

जिला कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ.अशोक कुमार यादव एवं सभी बीसीएमएचओ को निर्देश दिए कि निजी अस्पतालों द्वारा बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण को लेकर रजिस्ट्रेशन के प्रमाण पत्र की जांच करें। अगर किसी अस्पताल में यह रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाए।

जिला कलेक्टर ने सभी चिकित्साधिकारियों को जिले में एनिमिया से पीड़ित महिलाओं का सर्वे कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की योजना का लाभ देने के लिए जिले में किसी भी चिकित्सालय में जन्म से ही असामान्य बीमारियों से ग्रसित बच्चे की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय को दें, ताकि उसका शुरूआती स्वास्थ्य परीक्षण कर इस योजना के तहत बेहतर ईलाज किया जा सके।

जिला कलेक्टर ने एएनसी रजिस्ट्रेशन, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, पीपीआईयूसीडी, जननी सुरक्षा योजना में भुगतान की ब्लॉक वाईज समीक्षा की। जिन ब्लॉक में स्थिति लक्ष्य के अनुरूप नहीं थी उन्हें सुधार के निर्देश दिए। बैठक में पीएमओ डॉ.बी.एल.मीणा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. मेहबूब खान, आरसीएचओ गोपाल जांगीड सहित विभिन्न ब्लॉक के बीसीएमएचओ एवं चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/