Tonk:  जिला स्तरीय प्रतियोगिता कल से होगी राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिताओं की शुरूआत ,158 टीमों के 1321 खिलाड़ी लेंगे भाग, प्रातः 9.00 बजे पुलिस लाईन ग्राउंड में होगा उद्घाटन   

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

 

टोंक। शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाईन ग्राउण्ड पर जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल- 2023 प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रातः 9:00 बजे होगा। जिसमें समस्त ब्लॉक की 158 टीमों के 1321 खिलाड़ी भाग लेंगे। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मीना लसारिया ने बताया कि समस्त ब्लॉक की विजेता टीमें प्रतियोगिता ध्वज और ध्वजवाहक के साथ उद्घाटन स्थल पर प्रातः 8.00 बजे पहुंचना सुनिश्चित करेंगी।

प्रत्येक प्रतियोगी को स्वयं का ओरिजनल आधार कार्ड या अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र तथा एक नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य होगा। ताकि मैदान पर प्रतियोगी का सत्यापन किया जा सके। मूल पहचान आईडी के अभाव में प्रतियोगी का प्रतियोगिता में भाग लेना संभव नहीं होगा।

समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गण अपनी टीमों के साथ नियुक्त महिला और पुरूष प्रभारी भेजना सुनिश्चित करेंगे। वरिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) रामप्रसाद मीणा ने बताया कि 1 सितम्बर से 6 सितम्बर तक आयोजित इस जिला स्तरीय ओलम्पिक में कबड्डी, खो- खो, रस्साकशी, शूटिंग बॉल, वॉलीबॉल, एथेलेटिक्स, बास्केटबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट और फुटबॉल की प्रतियोगिताएं होंगी।

समस्त प्रतियोगिताएं पुलिस लाईन ग्राउंड, जिला खेल स्टेडियम, गांधी खेल मैदान तथा सआदत पेवेलियन ग्राउंड (रिजर्व) पर खेली जाएंगी। इन जिला स्तरीय मुकाबलों में 90 पुरूष और 68 महिला टीमें हिस्सा लेंगी।

इन टीमों में शामिल 763 पुरूष खिलाड़ियों तथा 558 महिला खिलाड़ियों का दमखम मैदान पर देखने को मिलेगा। इन रोमांचक खेल स्पर्धाओं में कबड्डी की 21 टीमों के 239 खिलाड़ी, टेनिस बॉल क्रिकेट की 22 टीमों के 299 खिलाड़ी, वॉलीबॉल की 22 टीमों के 172 खिलाड़ी, बास्केटबॉल की 5 टीमों के 58 खिलाड़ी, खो- खो की 9 टीमों के 103 खिलाड़ी, फुटबॉल की 18 टीमों के 300 खिलाड़ी, शूटिंग बॉल की 6 टीमों के 47 खिलाड़ी तथा रस्साकशी की 6 टीमों के 54 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

एथेलेटिक्स में 100 व 200 मीटर में 17- 17 टीमों के 17- 17 खिलाड़ी और 400 मीटर में 15 टीमों के 15 खिलाड़ी खेल के जौहर दिखाएंगे। प्रतियोगिताओं के सफल और सुव्यवस्थित संचालन के लिए सीईओ प्रतिनिधि, संयोजक, सह संयोजक, निर्णायक, मैदान प्रभारी, रिकार्ड संधारण कार्मिक तथा लिपिकीय कार्मिक नियुक्त कर दिए गए हैं।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/