दर्दनाक हादसे मैं टोंक जिले के तीन लोगो की मौत और पांच घायल

हनुमानगढ़ शोक जताने जा रहे

 

टोंक /बीकानेर(भागवान सहाय शर्मा )। निवाई पुलिस वृत्ताधिकारी सुनीलकुमार के पिता के निधन पर हनुमानगढ़ शोक जताने जा रहे लोगों की स्कार्पियो NH-11 पर बीकानेर जिले के रतनगढ़ के टीडियासर टोल के समीप आगे चल रहे ट्रोले में जा घुसी। ट्रोला चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने के कारण स्कार्पियो अनियंत्रित होकर ट्रोले में जा घुसी।

हादसे में पुलिसकर्मी रामसहाय (49) पुत्र भैरूलाल गुर्जर निवासी ग्राम बडहाली थाना फागी जिला जयपुर,देवालाल गुर्जर(55) निवासी जोधपुरिया एवं पूर्व सरपंच नयागांव सीताराम (44) पुत्र गुलाबचंद गुर्जर निवासी रामपुरा उर्फ नयागांव तहसील निवाई जिला टोंक की मौत हो गई।

हादसे में पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से अमरचंद पुलिस कांस्टेबल, श्रवण लांग्डी व पुलिसकर्मी सत्यनारायण निवासी पुलिस थाना क्षेत्र बरोनी को जयपुर रेफर किया गया है