ओवरलोड बजरी पर जयपुर में होगा प्रदर्शन

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

टोंक। ओवरलोड बजरी को लेकर ऑल राजस्थान बजरी ट्रक ऑपरेटर्स वेलफेयर सोसायटी की ओर से जयपुर में २८ सितम्बर को प्रदर्शन किया जाएगा। गत दिनों हुई बैठक में निर्णय किया था कि प्रशासन को सूचना देने के बावजूद ट्रकों में बजरी को ओवरलोड भरा जा रहा है।

इससे ट्रक मालिक को नुकसान हो रहा है। वहीं परिवहन विभाग व पुलिस की ओर से चालकों पर कार्रवाई की जा रही है। इसके चलते ओवरलोड बजरी को लेकर सोसायटी की ओर से प्रदर्शन किया जाएगा।

 

प्रदेशाध्यक्ष नवीन शर्मा और महामंत्री इन्द्रराज सिंह ने बताया कि टोंक जिले के देवली में बजरी की लीज है। जहां ट्रकों में रवन्ना तो कम का दिया जा रहा है, लेकिन बजरी ओवरलोड भरकर पूरी बजरी की राशि ली जा रही है।

इससे जहां ट्रक क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। वहीं कई बार पकड़े जाने पर ट्रक मालिक पर जुर्माना लगाया जा रहा है। इससे चालक व मालिक परेशान हैं। ऐसे में एसोसिएशन की ओर से प्रदर्शन कर ओवरलोड को बंद कराया जाएगा। पहले २८ सितम्बर को जयपुर तथा बाद में टोंक में प्रदर्शन किया जाएगा।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/