सचिन पायलट जैसा कोई नही,टोंक की राजनीतिक पृष्टभूमि मे पहली बार दिखा अपने चहेते नेता सचिन पायलट के प्रति इतना लगाव

Firoz Usmani
3 Min Read

Tonk News(फ़िरोज़ उस्मानी)। पूर्व डिप्टी सीएम व टोंक विधायक सचिन पायलट के लिए उनके समर्थकों सहित आमजन में इतना प्यार अपने नेता के प्रति टोंक की राजनीतिक इतिहास में पहली बार ही देखने को मिल रहा है।अपने चहेते नेता के जन्मदिवस को एतिहासिक बनाने के लिए पिछले कई दिनों से जुटे हुए है।

इसी के तहत आज सुबह 8 बजे से ही पीसीसी सदस्य सऊद सईदी ने अपने साथियों नगर परिषद सभापति अली अहमद, टोंक पंचायत समिति प्रधान सुनीता फागणा, निवर्तमान लक्ष्मण चौधरी गाता, कांग्रेस युवा नेता हँसराज गाता, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश चौरसिया, वरिष्ठ पार्षद रामदेव गुर्जर आदि सहित कांग्रेस नेताओं ने देर शाम तक विशाल पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न किया।

टोंक विधानसभा में चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा कर अलग अलग जगहों पर पौधारोपण कर पौधों के सारसंभाल की जिम्मेदारी दी।

टोंक में कांग्रेस नेता सऊद सईदी की अगुवाई में टोंक विधानसभा में 103 जगहों पर पौधरोपण किया गया। पायलट की विधानसभा में 51 हज़ार पौधे लगाए गए है। वही ज़िले भर में कांग्रेसी नेताओं ने करीब 1 लाख पौधे लगाए गए है।

टोंक विधानसभा में यहां किया पौधरोपण

पीसीसी सदस्य सऊद सईदी के नेतृत्व में टोंक विधानसभा मे 103 जगहों पर 51 हज़ार पौधे लगाए गए है। पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत जिला मुख्यालय के राजकीय सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय कोठीनातमाम में गुलमोहर, कमद, अमरूद और शीशम का पौधारोपण करके किया।

कार्यक्रम के मौके पर विद्यालय के प्रधानचार्य श्रीमती कमलेश मीणा, व्याख्याता सीताराम सोनी, रामसागर मीणा, खुर्शीद अहमद ने माला एवं साफा बंधवाकर स्वागत किया।

 

इसके बाद सैयद मैरिज हॉल जेल रोड, अंबेडकर छात्रावास प्रथम व द्वितीय जेल रोड टोंक, भाइयों मियां का मैरिज गार्डन, रीजनल पब्लिक स्कूल डाइट रोड, सेंट जाजफ शिक्षण संस्थान, जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान टोंक,

राजकीय संप्रेषण केंद्र (किशोर गृह) (डाइट) में पौधारोपण किया। इसके पश्चात विधायक सचिन पायलट के जन्मदिवस पर राजकीय पन्नाद्यालय बालिका आवासीय विद्यालय के स्टाफ एवं बालिकाओं ने केक काटकर और विद्यालय परिसर में कांग्रेस नेता सऊद सईदी ने पौधारोपण किया।

वहीं राजकीय माध्यमिक विद्यालय बड़ा जेरेकिला, सिंधी शमशान, सोनवा रोड कच्ची बस्ती, समाज कल्याण विभाग टोंक, कस्तूरबा छात्रावास सवाई माधोपुर रोड, समसा शिक्षा विभाग, गुर्जर छात्रावास टोंक, मीणा छात्रावास पीली तलाई टोंक, बैरवा छात्रावास टोंक, अंबेडकर स्टेडियम, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पीएचसी, मोतीबाग कब्रिस्तान, बारूद खाना कब्रिस्तान, जिला अभिभाषक संघ द्वारा जिला न्यायलय परिसर,

नर्सिंग छात्रावास सआदत अस्पताल टोंक, ईदगाह कब्रिस्तान, गहलोत रोड टोंक, महात्मा ज्योतिबाफुले छात्रावास (माली समाज)महादेवाली टोंक, नोबल शिक्षण संस्थान, मदरलैण्ड एज्यूकेशन सोसायटी परिसर, खटीक समाज धर्मशाला मे पौधारोपण किया।

इसके पश्चात पीसीसी सदस्य सऊद सईदी अपने साथियों के साथ टोंक विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवपुरा, ग्राम पंचायत घांस, ग्राम पंचायत छान, ग्राम पंचायत साखंना कई ग्राम पंचायतों में पहुंच कर विधायक सचिन पायलट के जन्मदिवस पर शामिल होकर वृक्ष एवं पौधों का रोपण किया।

 

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।