मोटा भाई शाह के प्रति आमजन में रूझान नही या फिर…

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले मोटा भाई के नाम से प्रसिद्ध अमित शाह के प्रति आमजन का रुझान नहीं है शायद इसका नजारा पहले भी कई बार देखने को मिला और आज एक बार फिर जिले की जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित आमसभा में देखने को मिला।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उर्फ मोटा भाई भारतीय जनता पार्टी में दबंग नेता के रूप में पहचाने जाते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं उनका भाषण और उद्बोधन ओजस्वी होता है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के मुकाबले आमजन में इतने चर्चित नहीं है यह अक्सर उनकी चुनावी सभाओ में देखने को मिलता है आज भी ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला

भीलवाड़ा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज जिले की जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के शकरगढ़ पंचायत मुख्यालय पर आयोजित आमसभा को संबोधित करने के लिए भीलवाड़ा दौरे पर थे लेकिन उनकी सभा में कुर्सियां तक खाली नजर आई इसको लेकर राजनीतिक गलियारे तथा आमजन में चौराहों पर पान की थडियों पर और चाय की केबिनों पर ऐसी चर्चा है ।

चर्चा तो यह भी है कि आयोजक शायद अपेक्षाकृत भीड़ जुटाने में सफल नहीं रहे इस कारण कुर्सियां खाली पड़ी रही । 26 अप्रैल को मतदान होना है और मतदान के ठीक 6 दिन पहले भाजपा के स्टार प्रचारक शाह की आमसभा में इस तरह कुर्सियों का खाली पड़ी रहना और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होना भाजपा के लिए एक संकेत है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो कि हम पुष्टि नहीं करते हैं।

विदित है की विधानसभा के चुनाव के दौरान भी राजस्थान में अमित शाह की आम सभाओं में भीड़ नहीं होने पर गृहमंत्री अमित शाह आयोजकों पर और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर नाराज भी हुए थे इसको लेकर उन दिनों सोशल मीडिया सहित समाचार पत्रों और विभिन्न चैनलों पर भी खबरें प्रसारित हुई थी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम