उपराष्ट्रपति ने श्री कल्याण जी महाराज के दर्शन कर की देश व प्रदेश के लिए की खुशहाली की कामना

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

Tonk News/ मालपुरा / मनोज टाक। विश्व प्रसिद्ध श्री कल्याण जी महाराज की धार्मिक नगरी डिग्गी में आज भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने वायू सेना के हेलीकॉप्टर से डिग्गी हेलीपैड पर पहुंच वहा से कार द्वारा श्री कल्याण मन्दिर पहुंचे जहां पर विधिवत पुजा अर्चना कर देश व प्रदेश के लिए की खुशहाली की कामना ।

ईस दौरान मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष एवं उपखंड अधिकारी वर्षा शर्मा, पुजारी विजयनारायण शर्मा, ट्रस्ट के गिरिराज शर्मा, दिनेश शर्मा, लक्ष्मण शर्मा ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं उनकी धर्मपत्नी को माला पहनाकर श्री कल्याणधणी का आशीर्वाद स्वरूप श्री कल्याणधणी की तस्वीर भेट कर दुपट्टा ओडा़कर स्वागत किया।

ईस दौरान सांसद सुखबीर सिंह जोनपुरिया, विधायक कन्हैया लाल चौधरी, पूर्व विधायक अजित सिंह मेहता मौजूद। वहीं पुलिस प्रसाशन की सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चोबंन्द। तो ईस दौरान मुख्य बाजार एवं आवा गमन रहा बन्द।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/