देश के विकास में बालिकाओं भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है – चिन्मयी गोपाल

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

टोंक,। टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल (Chinmayi Gopal) ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर टोंक जिले की सभी बालिकाओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
उन्होंने जिले की सभी बालिकाओं से कहा है कि देश के विकास में उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हैं। वे शारीरिक एवं मानसिक रूप से किसी से कमतर नहीं हैं।

बालिकाएं अपने सपनों को बांधे नहीं, जीवन के जिस क्षेत्र में वे रूचि रखती हैं, उसमें अपनी पूरी क्षमता से जुट जाएं। सफलता निश्चित रूप से मिलेगी।

WhatsApp Image 2022 01 24 at 18.39.43

जिला कलेक्टर ने अभिभावकों से भी अनुरोध किया है कि बेटे और बेटी में भेदभाव नहीं करें। दोनों को जीवन में आगे बढ़ने के समान अवसर दें। आज बेटियां सेना हो या स्टार्ट-अप,खेल हो या विज्ञान या फिर सूचना प्रौद्योगिकी के नवाचार में अपना नाम रोशन कर रहीं हैं।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हम सभी संकल्प ले कि बालिकाओं को नए अवसर और उनके अधिकारों को सुरक्षा प्रदान करेंगे। कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों को जड़ से समाप्त करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाऐंगे। बेटियां है तो कल है

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/