देश के स्वतंत्रता आन्दोलन में कांग्रेस की भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता – सऊद सईदी

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

टोंक ।  प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व उप-मुख्यमंत्री टोंक विधायक सचिन पायलट के निर्देशानुसार टोंक विधानसभा क्षेत्र की आज़ादी गौरव यात्रा प्रदेश कांग्रेस सचिव जिला प्रभारी महेन्द्र सिंह खेड़ी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य एवं प्रदेश मदरसा बोर्ड सदस्य सऊद सईदी, नगर परिषद सभापति अली अहमद की अगुवाई में निकाली गई,

जिसमें निवर्तमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता भी उपस्थित रहे। स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के अन्तर्गत यह यात्रा राधे-राधे गार्डन देवली रोड़ से शुरू होकर सवाई माधोपुर चौराहा, बड़ा कुंआ, जवाहर बाज़ार, काफला बाज़ार, पांच बत्ती, सुभाष बाज़ार, घण्टाघर, बमोर दरवाजा, छावनी सर्किल होते हुए कामधेनु सर्किल जयपुर रोड़ तक निकाली गई।

यात्रा के दौरान रास्ते में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर, स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चन्द्र बोस, देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी प्रतिमाओं पर माल्र्यापण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। यात्रा पूर्व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस सचिव जिला प्रभारी महेन्द्र खेड़ी ने देश की स्वतंत्रता के लिए शहीद होने वाले, शहीदों को नमन करते हुए आज हम देश की आज़ादी का 75वां वर्ष मना रहे है। 

यात्रा पूर्व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश मदरसा बोर्ड सदस्य सऊद सईदी ने हमारे लिए बड़ी गर्व की बात है उन्होनें कहा कि देश के स्वतंत्रता आन्दोलन में कांग्रेस की भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देष के विकास को नये आयाम कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में दिए गए, जो अपने आप में अतुल्य है।

आज़ादी गौरव यात्रा में अली अहमद चेयरमैन ,टोंक नगर पारिषद ,पूर्व विधायक कमल बैरवा, दिनेश चौरासिया, सुनिल बंसल, हंसराज गाता, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अलका बैरवा, ब्लॉक अध्यक्ष अजीज कुरेशी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आतीफ नक़वी, एन.एस.यू.आई. जिलाध्यक्ष राहुल चन्देल, जिला प्रवक्ता जर्रार खान, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष, पार्षद युसूफ इंजिनियर के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.