टोंक। भाजपा प्रत्याशी अजीत सिंह मेहता का आज जन संपर्क के दौरान मोतीपुरा गांव में घोड़ी पर बैठा कर बिदोरी निकाली गई एवं पूरे गांव में स्वागत कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की बात कही गईं।
टोंक विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अजीत सिंह मेहता ने आज मोतीपुरा, बहेड़ा, बालापुरा, मंडा, रामनगर, लक्ष्मीपुरा, अलियारी, काचरिया, बास, हमीरपुर, कुवाड़ा, गादोपत, नयाबांस, इंदोकीया, टोपा, चुली सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क किया।
इस मौके अजीत सिंह मेहता ने कहा कि जनसंपर्क में मिल रहे अपार जनसमर्थन से लग रहा हैं कि टोंक की जनता ने परिवर्तन का मन लिया है। कांग्रेस सरकार सिर्फ खोकले वादे करती हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में टोंक की भागीदारी सुनिश्चित करनी है। यहाँ से कमल की जीत से क्षेत्र का विकास होगा। लोगो ने विश्वास दिलाया कि हम कमल के फूल पर मोहर लगाकर भाजपा को विजय बनाएंगे। कांग्रेस के कुशासन से जनता तंग आ चुकी हैं।
जनता परिवर्तन चाहती हैं। युवाओ के साथ धोखा करने वाली व भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस सरकार के जाने का समय हो चुका हैं।मेहता ने कहा कि कांग्रेस के नेता भी मान चुके हैं कि राज्य में सत्ता परिवर्तन हो रही हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा को जिताये।