टोंक सरस डेयरी का चैयरमेन व उसका पी.ए. दो लाख रुपए की रिश्वत लेते ट्रेप,जयपुर एसीबी ने की कार्रवाई

Firoz Usmani
2 Min Read

Tonk (फ़िरोज़ उस्मानी)जयपुर एसीबी टीम ()jaipur acb team ने आज टोंक में बड़ी कार्रवाई करते हुए टोंक सरस डेयरी प्लांट के चेयरमेन दुर्गा लाल जाट व एक दलाल रामदयाल को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

परिवादी से दूध सप्लाई ठेका को बिना टेंडर के ही आगे बढ़ाने की एवज में 5 लाख रुपये की डिमांड की गई थी। इस पर परिवादी हैदर अली ने जयपुर एसीबी कार्यालय में शिकायत की। एसीबी ने शिकायत की पुष्टि की।

शिकायत की पुष्टि के दौरान ही आरोपियों ने 1 लाख रुपये की राशि परिवादी हैदर से ले ली। इसके बाद 2 लाख रुपये आज देना तय हुआ। इस पर जयपुर एसीबी ने अपना जाल बिछाया।

टोंक सरस डेयरी (Tonk Saras Dairy) के चेयरमेन दुर्गा लाल जाट व उसका दलाल रामदयाल को 2 लाख रुपये की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया। परिवादी हैदर अली ने बताया की टोंक में उसके पिता असलम का दूध सप्लाई का ठेका है, जिसका टेंडर समाप्त होने वाला था।

इसके लिए उसने सरस डेयरी के चैयरमेन दुर्गालाल जाट से मिला।चैयरमेन दुर्गालाल जाट इस पर टेंडर बिना निकाले ही उसे आगे बढ़ाने के लिए 5 लाख रुपये रिश्वत की मांग की। और आगे पैसे की बात उसके पीए (दलाल) रामदयाल से करने की बात कही। इस पर परिवादी ने जयपुर एसीबी में मामला दर्ज किया।

परिवादी ने बताया कि पकड़ा गया चैयरमेन व दलाल काफी लंबे समय से अन्य दूध सप्लाई वाले लोगों से पैसा उगाही का कार्य करते है।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।