सोशल मीडिया पर भारत बंद का आव्हान फ़र्ज़ी, आमजन से अपील अफवाहों पर ध्यान ना दें

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)।सभी मुस्लिम समाज के युवा को सूचित किया जाता है जैसा कि सोशल मीडिया पर चल रहा है शुक्रवार को भारत बंद का मैसेज यह मैसेज बिल्कुल फर्जी है अभी तक हिंदुस्तान के किसी भी मुस्लिम संगठन ने ऐसी घोषणा नहीं की नाही किसी पार्टी के जनप्रतिनिधि द्वारा भी किसी प्रकार की घोषणा नहीं की कुछ युवा फेसबुक पर सोशल मीडिया पर उसको चढ़ा रहे हैं जो कि गलत है ।

जब तक कोई ऑथेंटिक नहीं हो उसको वायरल ना करें जो कर रहे हैं कल पूरा हिंदुस्तान हम मुसलमानों पर हंसेगा बराय मेहरबानी करके इन सब को डिलीट करें जब तक ऑथेंटिक घोषणा ना हो ऐसे मैसेज या पोस्ट से बचें।