सेव द चिल्ड्रन के तौसीफ बेग को कलक्टर ने किया पुरस्कृत,निमोनिया प्रबंधन विश्वास तथा कोविड रिस्पांस में उत्कृष्ट कार्यों के लिए

Firoz Usmani
2 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। निमोनिया प्रबंधन विश्वास तथा कोविड रिस्पांस में उत्कृष्ट कार्यों के लिए टोंक ज़िला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने सेव द चिल्ड्रन प्रबंधक मिर्जा तौसीफ बैग को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

 

जानकारी के अनुसार परियोजना विश्वास के अंतर्गत टोंक जिले में निमोनिया प्रबंधन हेतु राज्य का पहला स्किलैब स्थापित किया गया । इसके साथ ही समस्त शहरी क्षेत्र की आशाओं को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बाल्यकाल निमोनिया प्रबंधन के ऊपर प्रशिक्षण दिया गया।

इसके अलावा परियोजना विश्वास में मोबाइल हेल्थ के माध्यम से भी आशाओं को निमोनिया के सिर को किस प्रकार से ट्रैक करना है उसके बारे में भी बताया गया है।

साथ ही समस्त आशाओं को आईसी मैटेरियल लीफलेट पंपलेट दिए गए ताकि समुदाय स्तर पर निमोनिया प्रबंधन का प्रचार प्रसार कर सके और समुदाय को जागरूक कर सकें।

इसके अलावा सेव द चिल्ड्रन के सहयोग से मानसिक स्वास्थ्य और मनोसामाजिक परामर्श सहायता हेल्पलाइन उम्मीद को सफलतापूर्वक टोंक जिले में लॉन्च किया गया तथा बच्चों को इस कोरोना काल में मानसिक स्वास्थ्य और मानव सामाजिक परामर्श प्रदान किया गया।

कॉमेडी रिस्पांस के अंतर्गत समस्त जिले की आशाओं को फेस शिल्ड मां सैनिटाइजर दिए गए तथा समस्त सीएससी सीएससी पर थर्मल गन प्रदान की गई।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।