“स्वतंत्रता संग्राम एव हमारे युवा” विषय पर वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन हुआ

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk ।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 150वी जयंती वर्ष एव स्वतन्त्रता दिवस की 75 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में आज जलियावाला बाग दिवस पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में “स्वतंत्रता संग्राम एव हमारे युवा” विषय पर वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन हुआ।

जिसमे राजस्थान के गाँधीवादी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने बताया की देश निर्माण में आजादी से पूर्व देश के सभी समाज एव वर्ग के युवाओ ने जो त्याग और समर्पण एव बलिदान देश निर्माण में किया है वो प्रेरणा के स्रोत है ।
उन्होंने आज के युवाओं से अपील की है और कहा की सभी समाज वर्ग के युवा अपने अपने क्षेत्र में समाजिक कार्य करते हुए देश निर्माण में अपना सक्रिय योगदान एवं भूमिका निभाए ।

महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति टोंक ब्लॉक संयोजक विकास विजयवर्गीय ने बताया कि उक्त सम्मेलन में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति टोंक जिला संयोजक अनुराग गौतम ने टोंक वर्चुअल मीटिंग में आए हुए सभी
एन.एस.एस, एन.सी.सी, स्काउट एवं पधारे हुए सभी युवा गांधी विचारको को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का लाभ आमजन तक पहुंचे इसके लिए उक्त योजना का लाभ आमजन तक संदेश प्रचार एवं प्रसार करें पर संबोधित किया।

वेबिनार के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी , प्रोफेसर सतीश कुमार राय, प्रोफेसर जगमोहन सिंह,असीम राठौड़, शांति एव अहिंसा प्रकोष्ठ समन्वयक मनीष शर्मा आदि ने सम्भोदित किया ।

उक्त कार्यक्रम में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति टोंक जिला संयोजक अनुराग गौतम, सह-संयोजक सुनील बंसल, टोंक ब्लॉक संयोजक विकास विजयवर्गीय, समेकित बाल विकास सेवाएं के उप निर्देशक धर्मवीर मीणा,जिला शिक्षा अधिकारी उपेंद्र कुमार रैना, राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य यासमीन फातिमा,

जिला खेल अधिकारी राज नारायण शर्मा, मृदुल टिक्कीवाल, विवेक व्यास, नवीन जैन, कमलेश सैनी, राहुल गजरा, निसार अहमद, बंटी बेरवा, मुकेश कुमार बैरागी, हिमांशु जोनवाल, डॉ राखी सिंह, विक्रम बंसीवाल, चंद बेरवा, ओमप्रकाश तोषनीवाल ने भाग लिया।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.