अधिकारी आमजन को राहत पहुंचाने के कार्य संवेदनशीलता से करें – सुखबीर सिंह जौनापुरिया

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

 

 

टोंक,। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया की अध्यक्षता में हुई। सांसद ने कहा कि सभी अधिकारी आमजन को राहत पहुंचाने के कार्य संवेदनशीलता से करें। ताकि केन्द्र व राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं प्रति आमजन के बीच सकारात्मक संदेश जाऐ।  सांसद ने कहा कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज से जुडे अधिकारी ग्राम पंचायतों में मनरेगा में अधिकाधिक कार्य शुरू कराएं ताकि लोगों को रोजगार मिल सके। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता आर.एस.बैरवा को जिले की क्षतिग्रस्त सडक़ो की मरम्मत एवं नई सडकों के निर्माण कार्यो को आगामी दो माह मे पूर्ण कराने के लिए कहा। राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक विधानसभा में स्वीकृत किए गये सौ सौ हैण्डपम्पों को लगाने की प्रगति के संबंध में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के अधीक्षण अभियंता से जानकारी ली। साथ ही कार्य शीघ्रता से पूर्ण करते हुए स्थानीय विधायक को अवगत कराने के लिए कहा। सांसद ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता डी.सी. अग्रवाल को अघोषित बिजली कटौती पर लगाम लगाने पर जोर दिया । ताकि लोगो को अनावश्यक परेशानी नही हो।  सांसद ने सभी अधिकारियों से कहा कि सभी केन्द्र व राज्य सरकार की विभागीय योजनाओं के होर्डिग्स,प्रचार प्रसार सामग्री आदि के माध्यम से नगर पालिका एवं ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार प्रसार कराएं। ताकि लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हो। सांसद ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना आदि के संबंध में अधिकारियों से लाभान्वित व्यक्तियों की अपडेट स्थिति एवं योजनाओं के बेहतर प्रचार प्रसार के लिए कहा। देवली उनियारा विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने श्रमिक कार्ड योजना का न्याय आपके द्वार राजस्व लोक अदालत में अधिकाधिक फायदा देने की बात कही। उन्होंने कहा शिविरों में मनरेगा के तहत कार्य मांगने वालों को मौके पर ही काम स्वीकृत करने की व्यवस्था की जाऐ। निवाई पीपलू विधायक हीरालाल रैगर सार्वजनिक निर्माण विभाग के एसई को ग्रामीण गौरव पथ तृतीय चरण के कार्य निवाई विधानसभा क्षेत्र में पूर्ण कराने के लिए कहा। साथ नानेर झिराना सडक मार्ग के निर्माण कार्य को शुरू कराने की बात कही। जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु के कारण तालाबों में पानी नही है। इसलिए आगामी दो माह सभी विकास अधिकारी जिले में स्वीकृत सभी मॉडल तालाबों पर मनरेगा के तहत मस्टररोल जारी कर कार्य शुरू कराएं। प्रधानमंत्री आवास योजना की धीमी प्रगति पर असन्तोष जाहिर किया। बैठक में कार्यवाहक जिला कलेक्टर लोकेश कुमार गौतम ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को सरकार की मंशानुसार कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यकार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश जांगीड,एसीईओ राजूलाल गुर्जर,नगर परिषद सभापति लक्ष्मी जैन,उनियारा प्रधान ममता जाट,देवली प्रधान शकुन्तला वर्मा भी मौजूद थी।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *