सुखबीर सिंह जौनापुरिया जौनापुरिया ने जनसनुवाई कर पंचायतो में 5 करोड के विकास कार्यो के लोकार्पण व शिलान्यास किए

liyaquat Ali
5 Min Read

Tonk News/ Dainik reporter- सुखबीर सिंह जौनापुरिया (Sukhbir Singh Jaunapuria) सांसद टोंक – सवाई माधोपुर ने रविवार को टोडारायसिंह पंचायत समिति के ग्राम मोर भाटियान, सेतिवास, खरेडा, खेडूल्या, भांवता, दतोब, उनियारा खुर्द, कुहाडा में पहुंचकर जनसुनवाई की और दौर किये और लगभग 5 करोड रू. लागत के विकास कार्यो के लोकार्पण व शिलान्यास किये।

 

सर्वप्रथम सांसद जौनापुरिया ग्राम व ग्राम पंचायत मोर भाटियान पहुंचे जहॉ बतोर मुख्य अतिथि उनका माला व साफा पहना कर भव्य स्वागत किया गया। ग्रामवासियों द्वारा टोंक व सवाई माधोपुर में 650 करोड रू. लागत से मेडिकल कॉलेज स्थापना की स्वीकृती होने पर सांसद जौनापुरिया का आभार व्यक्त किया गया।

 

उन्होंने तेजाजी चौक से कजोड खाती के बाडे की ओर नवनिर्मित सी सी सडक और किसान सेवा केन्द्र भवन का लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में सांसद जौनापुरिया ने ग्रामवासियों को केन्द्र सरकार द्वारा लिए गए विभिन्न ऐतिहासिक निर्णय की सराहना करते हुए सामने रखा और जिले के विकास कार्यो की उपलब्धियों से उन्हें अवगत करवाया।

सांसद जौनापुरिया (Jaunapuria) ने ग्रामवासियों की समस्याओ को सुना और उनके निवारण हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देषित कर उन पर त्वरित कार्यवाही करने को कहा।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  द्वारा ग्रामवासियों व किसानों के हितो का विशेष ध्यान रखा गया है। इसके पश्चात् सांसद जौनापुरिया का खरेडा ग्राम पंचायत के ग्रामवासीयों द्वारा माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। ग्राम सैतिवास में सांसद कोष से ट्यूबवेल व पानी की टंकी का निर्माण एवं पेयजल हेतु पाईप लाईन कार्य और 10 लाख रू. की लागत से निर्मित होने वाले सी सी सडक निर्माण कार्य का सांसद जौनापुरिया द्वारा शिलान्यास किया गया।

उन्होंने ग्रामवासियों को सरकारी योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की और अधिकारियो को इसकी क्रियांविती में सहयोग करने व अनावश्यक औपचारिकता पूर्ण नही करवाने हेतु निर्देशित किया।  सांसद जौनापुरिया ग्राम व ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुरा धाकडान के खेडूल्या ग्राम पहुंचे जहॉ बतोर मुख्य अतिथि उनका माला व साफा पहना कर भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने वहॉ विभिन्न विकास कार्यो जैसे पंचायत भवन की चारदिवारी, यात्री प्रतिक्षालय मय चारदिवारी व अन्य 3-4 कार्यो के लोकार्पण किये।  इसके पश्चात् सांसद जौनापुरिया का भांवता ग्राम पंचायत के ग्रामवासीयों द्वारा माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

ग्राम भांवता में सांसद कोष से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा कक्ष मय बरामदा, बस स्टेण्ड के पास यात्री प्रतिक्षालय के अतिरिक्त 3-4 कार्यो के लोकार्पण किये गए। सांसद जौनापुरिया का मांदोलाई ग्राम पंचायत के ग्रामवासीयों द्वारा माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। ग्राम मांदोलाई में विभिन्न विकास कार्यो के लोकार्पण किये गए। इसके पश्चात् सांसद जौनापुरिया का दतोब ग्राम पंचायत के ग्रामवासीयों द्वारा माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

ग्राम दतोब में विभिन्न विकास कार्यो के लोकार्पण किये गए। इसके पश्चात् सांसद जौनापुरिया का उनियारा खुर्द ग्राम पंचायत के ग्रामवासीयों द्वारा माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। ग्राम उनियारा खुर्द में विभिन्न विकास कार्यो के लोकार्पण किये गए। इसके पश्चात् सांसद जौनापुरिया का कुहाडा ग्राम पंचायत के ग्रामवासीयों द्वारा माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

ग्राम कुहाडा में लगभग 3.50 करोड रूपए लागत के विकास कार्यो के लोकार्पण व षिलान्यास किये गए। इस सभी कार्यकर्मो में सांसद जौनापुरिया के साथ टोडा – मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी, भाजपा जिला महामंत्री रामचन्द्र गुर्जर, टोडा पंचायत समिति प्रधान शीला मीणा, नगर पालिका व मण्डल अध्यक्ष संत कुमार जैन, अधिवक्ता रमा चौधरी, मोरभाटियान सरपंच हरजीराम गुर्जर, खरेडा सरपंच जगदी कंवर, जगदीश घटाला, अन्य सभी ग्राम पंचायतो के सरपंचगण, पंचायत समिति सदस्य सोहन लाल, करमा देवी बैरवा, रेखा देवी धाकड, भाजपा मोर मण्डल अध्यक्ष हंसराज गुर्जर, भाजपा पदाधिकारिगण, अधिकारिगण, कार्यकर्ता, ग्रामवासी मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.