बीमा स्वत्व दावा ऑनलाइन 20 फरवरी 2023 तक भेजें

Make the insured farmer aware of IEC activities under PM Crop Insurance Scheme - Chinmayi Gopal

टोंक । जिन राज्य कर्मचारियों की जन्म तिथि 1 अप्रैल 1963 से 31 मार्च 1964 तक है एवं सेवानिवृत्ति 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक होनी है, उनकी बीमा पॉलिसी 1 अप्रैल 2023 को परिपक्व हो रही हैं।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक पवन कुमार ने बताया कि समस्त आहरण वितरण अधिकारियों एवं सेवानिवृत होने वाले बीमेदार अपना बीमा स्वत्व दावा मूल पॉलिसी, कैंसिल चेक एवं सम्पूर्ण बीमा रिकॉर्ड बुक अपलोड कर 20 फरवरी तक ऑनलाइन प्रेषित करें, ताकि 1 अप्रैल 2023 तक उनके स्वत्व दावे का निस्तारण करवाया जा सके।