वाहन चालकों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, जीवन को सुरक्षित बनाए रखना ही प्रमुख उद्देश्य – ठोलिया

Strict action will be taken against the drivers, the main objective is to keep life safe - Tholia

उनियारा/ अशोक कुमार सैनी।उनियारा क्षेत्र में वाहन चालक हर पल करें यातायात नियमों का पालन। हेलमेट बिगर कभी भी वाहन चालक दुघरों से नहीं निकले। ताकि हमारा और परिवार का जीवन सुरक्षित रह सके।मिडिया से बातचीत करते हुए उनियारा थानाधिकारी सुरजीत ठोलियां ने बताया कि उनियारा थाना सर्किल में हेलमेट को लेकर अनिवार्यता करने को लेकर त्वरित कार्रवाई कर रहे है और दुपहिया वाहन पर हेलमेट नहीं होने पर दुपहिया वाहनों का चालान काट कर उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।

आप सावधान रहोगे तो आपका परिवार भी आपके साथ सुरक्षित रहेगा।वही सुरजीत ठोलियां ने कहा कि आप घर से निकल रहे हो तो यह बात अवश्य ध्यान में रखें कि हेलमेट एक बोझ नहीं है और समझे कि इसके बिगर भारी किसी भी वक्त की दुर्घटना हो सकती है। जिससे हेलमेट पहनने से दुर्घटना टल सकती है।वही कई वाहन चालकों द्वारा यातायात के नियमों का पालन नहीं करने के कारण दिनों दिन दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है तथा वाहन चालकों द्वारा लापरवाही बरतने के चलते हुए स्वयं मौत के ग्रास बन रहे हैं।

फिर भी वाहन चालक यातायात के नियमों की लगातार अनदेखी करते हुए नजर आ रहे हैं।जो हमारा दुर्भाग्य है।जिसका खामियाजा उनके साथ परिवारजनों को भी भुगतना पड़ रहा है। इसलिए दुर्घटनाओं से वाहन चालकों को बचाने, दुर्घटनाओं में कमी लाने, जीवन को सुरक्षित रखने, शांति बनाए रखने, अपराधों में कमी लाने के उद्देश्य को देखते हुए यथाशीघ्र ही लापरवाही बरतने वालों पर उनियारा पुलिस थाना सर्किल में पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है।

जो वाहन चालक बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट,दुपहिया पर दो सवारी से अधिक सवारी, बिना नंबर प्लेट,वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग, बिना लाइसेंस, बिना रजिस्ट्रेशन कागज़ात,चौपहिया वाहनों पर काली फ़िल्म वालों सहित अन्य पर प्रभाव से कार्रवाई की जा रही है।

ताकि वाहन चालकों,परिवारजनों को किसी भी प्रकार की दुर्घटनाओं का सामना नहीं करना पड़े और सभी का जीवन हर पल सुरक्षित बना रहे। वही आपराधिक मामलों पर तुरंत प्रभाव से रोक लग सके। इसलिए सभी वाहन चालकों से अपील है कि लापरवाही नहीं बरतते हुए सुरक्षित जीवन को बनाए रखने के लिए हर पल यातायात के नियमों का पालन करें।