स्टेट हाइवे की पुलियाओं का अधूरा निर्माण, किसानों के खेतों मे भरा बरसात का पानी

liyaquat Ali
4 Min Read

Tonk News /पीपलू / (ओपी शर्मा)।  सोहेला-डिग्गी स्टेट हाइवे 117 पर सोहेला से नाथड़ी के बीच तीन पुलियाओं का निर्माण समयावधि निकल जाने के बावजूद भी अधूरा होने से किसानों, वाहन चालकों के लिए यह आफत बनता जा रहा हैं।

जबकि करीब एक साल से इस मार्ग पर वाहनों से टोल वसुली की जा रही हैं। सोहेला व हाडीकलां में नवीन पुलिया का निर्माण नहीं होने तक पुरानी पुलिया से आवागमन सुचारू रखा गया था। जो गत वर्ष की बारिश के दौरान बह गई थी।

जिसे बाद में ठेकेदार द्वारा अस्थाई रूप से पाइप डालकर रपट बनाई गई थी। सोहेला क्षेत्र में लगातार बारिश के बाद पुरानी रपट पर आए अवरोधक तथा पानी का सही से निकास नहीं होने से किसानों के खेतों मे बरसात का पानी जमा हो गया जिससे उनको काफी नुकसान पहुंचा है।

किसान कैलाश गोरा ने बताया की हाइवे पुलिया निर्माण ठेकेदार की ओर से नई पुलिया निर्माण करके उस पर कंक्रीट डाकर छोड़ दिया। पुराना रपटा नहीं हटाने से किसानों के खेतों पानी से लबालब हो गए। जिससे करीब दस किसानों की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई।

इस परेशानी के बाद बुधवार शाम ग्राम पंचायत प्रशासन की सहायता से जेसीबी मशीन से पुरानी पुलिया को तोड़कर पानी का निकास करवाया गया हैं। किसान ने बताया कि स्टेट हाइवे 117 पर पर 32 किलोमीटर तक का रोड़ बनाया गया है। जिसमे 3 पुलियाओं का निर्माण सोहेला, हाडीकला, नाथडी माशी नदीं पर होना था। जिन पुलियाओं निर्माण कछुआ चाल से किया जा रहा है।

पुलियाओं पर डामरीकरण नहीं करने से आए दिन वाहन चालक भी चोटिल हो रहे है। वहीं पुलियाओं का निर्माण अधूरा होने के बावजूद नियम विरुद्ध आरएसआरडीसी कम्पनी द्वारा एक साल पहले से ही टोल की वसुली की जा रही हैं।

नियमों को दरकिनार करते हुए टोल के आस-पास बसें 5 किलोमीटर तक के ग्रामीणों से भी टोल वसुला जा रहा है। जिसको लेकर कितनी ही बार आरएसआरडीसी टोंक के पीडी से भी शिकायत की गई लेकिन पीडी द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई।

गिट्टी से हादसे का शिकार

हाड़ीकलां गांव के हाइवे सड़क नाला पर बिना दिशा सूचक लगाए निर्माण के लिए गिट्टी के ढेर लगा दिए गए। जिसके चलते अब तक दर्जनों वाहन चालक चोटिल हुए हैं तथा वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। हालांकि बाद में इसकी सूचना के बाद रात को ही पहुची कम्पनी ठेकेदार की जेसीबी ने सड़क पर गिट्टी फैलाते हुए इतिश्री कर दी।

इस मार्ग पर गत रात्रि में भी थोड़ी थोड़ी देर में तीन वाहन क्षतिग्रस्त हुए। इनमें टोंक विकास विहार निवासी परिवार सहित रात 8 बजे टोंक जा रहे थे। जिनकी कार गिट्टी के ढ़ेर पर चढ़ जाने से क्षतिग्रस्त हुई और कार में बैठे परिवार के 5 व्यक्ति चोटिल हुए। जिन्हें टोंक ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया। वहीं एक घायल को जयपुर रैफर किया गया।

इससे पहले दो अज्ञात वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। पुलिया के जर्जर मार्ग के कारण रोजाना इधर आवाजाही करने वाले वाहन चालकों को कभी पंचर होने से तो, कभी टायर फटने से तो, कभी वाहन का रेडिटर टूटने व अन्य तकनीकी खराबी चलते परेशानी होती है लेकिन टोल सड़क कंपनी कोई ध्यान नहीं दे रही हैं।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.