Tonk News। सोमवार को सम्पन्न क्रिकेट के स्टेट लेवल टूर्नामेंट का जुनून मुकम्मल शबाब पर रहा। जिले के क्रिक्रेट प्रेमियों को रोमांच से भरपूर मैच देखने को मिले। गेंद और बल्ले की दिलचस्प जंग कई खिलाड़ियों के लिए कामयाब रही, कई टीमों को मायूस होकर लौटना पड़ा। पूरे 10 साल बाद जिला मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोठी नातमाम की मेजबानी में 67 वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता, अंडर- 17 (छात्र) की प्रतियोगिता का ऐतिहासिक आयोजन क्रिकेट के बुखार का सबब बना।
तीसरे दिन क्रिकेट के लिहाज से तारीख में हमेशा क्रिकेट खिलाड़ियों के खेल कौशल की वजह से याद रखा जाएगा। नियंत्रण कक्ष के संयोजक श्योजी राम बैरवा (व्याख्याता शा. शि.) ने बताया कि मंगलवार को ब्यावर और हनुमानगढ़ के बीच प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा।
इसके बाद टोंक तथा एस. एस. बीकानेर, जयपुर शहर तथा श्रीगंगानगर, अलवर तथा उदयपुर के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे। प्रभारी मुशीर अहमद ने बताया कि मंगलवार के सारे मैच गांधी खेल मैदान पर खेले जाएंगे। समन्वयक सैयद शाहीन अफरोज ने बताया कि शहर के भामाशाहों ने सभी खिलाड़ियों के लिए भोजन का प्रबन्ध कर नायाब मिसाल पेश की है।
भामाशाहों के रूप में मनीष बंसल, प्रवीण बंसल, यासीन भाई, दरबार स्कूल और सिटी नंबर 12 स्टाफ द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के संयोजक और संयुक्त संचालन सचिव शंकर शम्भू गोगवाल के अनुसार प्रतियोगिता का समापन और पारितोषिक वितरण सामारोह गुरुवार को कोठी नातमाम में अयोजित किया जाएगा।