वनस्थली विद्यापीठ का विशेष वार्षिकोत्सव कल, राज्यपाल मिश्र होंगे मुख्य अतिथि

liyaquat Ali
2 Min Read
Photo - Governor Mishra

Tonk News / Dainik Reporter (रोशन शर्मा ) : टोंक जिले के वनस्थली विद्यापीठ (banasthali vidyapith) का विशेष वार्षिकोत्सव (Special annual festival) 21 नवम्बर बृहस्पतिवार को आयोजित किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि कलराज मिश्र राज्यपाल राजस्थान (Kalraj Mishra Governor Rajasthan) होंगेे।

वनस्थली विद्यापीठ के कुलपति प्रो.आदित्य शास्त्री (Vice Chancellor of Banasthali vidyapith Prof. Aditya Shastri) ने बताया कि राज्यपाल कलराज मिश्र का बृहस्पतिवार को वनस्थली आगमन के दिन मध्याह्न 12:10 बजे पारम्परिक स्वागत विद्यापीठ की अध्यक्ष प्रो. चित्रा पुरोहित, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शास्त्री, कुलपति आदित्य शास्त्री, सह-कुलपति ईना शास्त्री, कोषाध्यक्ष, सुधा शास्त्री. छात्राओं एवं कार्यकत्र्ताओं द्वारा कि या जायेगा।

स्वागत द्वार पर वनस्थली सेवा दल के बैंड द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी जायेगी एवं छात्राओं द्वारा पारंपरिक स्वागत गान एवं सूत की माला पहना करके उनका अभिवादन करेंगी। स्वागत के पश्चात् मुख्य अतिथि वनस्थली की मूल प्रेरणा शक्ति स्थल श्री शांताबाई शिक्षा कुटीर का अवलोकन करेंगे । तदुपरांत मुख्य अतिथि लक्ष्मीबाई मैदान में ध्वजारोहण करके वनस्थली सेवादल द्वारा प्रस्तुत परेड में सम्मिलित होंगे।

तत्पश्चात् मुख्य अतिथि वीरबाला मैदान में घुड़सवारी एवं मारूत मैदान में फ्लाइंग क्लब की गतिविधियों को देखेंगे वहीं अपराह्न 1:30 बजे वे विद्यापीठ के नवीनतम शैक्षिक विभागों- स्कूल ऑफ ऑटोमेशन एवं स्कूल ऑफ डिजाइन का परिदर्शन करेंगे।

अपराह्न 3 बजे संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा सुर मंदिर सभागार में प्रस्तुत शास्त्रीय संगीत एवं राजस्थानी लोक नृत्य कार्यक्रम का अवलोकन करेंगे। तत्पश्चात अपराह्न 3:30 बजे ‘विशेष वार्षिकोत्सव’ में मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे। कुलपति आदित्य शास्त्री द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत एवं परिचय कराया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यापीठ की अध्यक्ष चित्रा पुरोहित करेंगी।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.