सोप में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत

Firoz Usmani
1 Min Read
प्रतीकात्मक चित्र

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक जिले के ग्राम सोप में बुधवार को गोमती तालाब में नहाने गए दो मासूम बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव के पांच – सात बच्चे गोमती तालाब में नहा रहे थे।

जिस दौरान 13 वर्षीय गणेश कीर पुत्र हंसराज एवं 12 वर्षीय विशाल कीर पुत्र गिर्राज गहरे पानी में चले गए। बच्चों को डूबते देख तालाब के आसपास पशु चरा रहे चरवाहों ने गोता लगाकर बाहर निकाला। उन्हें बेहोशी की हालत में सवाई माधोपुर स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि परिजनों की रजामंदी के बाद दोनों बच्चों के शव बिना पोस्टमार्टम के परिजनों के हवाले कर दिए गए। दोनों मासूम बच्चे रिश्ते में चचेरे भाई थे। इस हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।