समाजसेवी केदार विजयवर्गीय नहीं रहे

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Tonk। शहर के प्रमुख समाजसेवी विकास मेडीकल के निदेशक हंसमुख व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी 61 वर्षीय केदार विजयवर्गीय (भरथला वाले) गुरुवार को जयपुर के एस के बिडला अस्पताल में दौरान ईलाज देवलोक गमन कर गये। स्व. केदार विजय के पुत्र विकास विजयवर्गीय ने बताया कि उनके पिताश्री गत दिनों कोरोना पॉजीटिव हो गये थे।

जो उपचार के उपरांत नेगेटिव भी हो गये थे, लेकिन स्वास्थ्य में लगातार गिरावट के चलते सआदत अस्पताल में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया था, जहां तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें ईलाज हेतु एस के बिडला अस्पताल जयपुर में भर्ती कराया गया था, जहां गुरूवार को दिन के 12 बजे उन्होने अंतिम सांस ली, उनके निधन की खबर लगते ही टोंक शहर में शोक की लहर छा गई, साथ ही बांरा में रहकर अपनी पहचान बनाने के कारण वहां भी शोक की लहर छा गई।

स्व. केेदार विजय अपने पीछे धर्मपत्नी रुकमणी, दो पुत्र एवं चार पौत्र सहित भरापूरा परिवार छोडक़र गए है। स्व. केदार का पार्थिक शरीर जयपुर से मैहन्दी बाग स्थित निवास पर लाया गया, जहां से उन्हें बहीर स्थित मोक्षधाम ले जाया गया, जहां उनके पुत्र  विवेक एवं विकास विजय द्वारा मुखाग्रि दी गई। इनके निधन पर रामद्वारा के संत महाराजश्री रामनिवास जी ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजली दी है, साथ ही टोंक शहर सहित जिले भर के आमजन, कांग्रेस, भाजपा, समाजसेकों तथा पत्रकारों ने  शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजली दी है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.