सकल जैन समाज टोंक के महावीर जयंती पर रीट की परीक्षा तिथि में बदलाव करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

Firoz Usmani
2 Min Read
25 अप्रैल महावीर जयंती पर आयोजित होने वाली रीट की परीक्षा की तिथि को परिवर्तन को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए जैन समाज के लोग

Tonk News। सकल जैन समाज टोंक (Sakal Jain Samaj) के तत्वाधान में महावीर जयंती (Mahaveer jayanti) पर आयोजित होने वाली रीट की परीक्षाओं (REAT EXAMINATIONS)की तिथि परिवर्तन (Date change)की मांग को लेकर टोंक जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल (Tonk District Collector Gaurav Aggarwal) को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।समाज के प्रवक्ता पवन कंटान ने बताया कि 25 अप्रैल को आयोजित महावीर जयंती पर होने वाली (राजस्थान अध्यापक पात्रता) रीट की परीक्षा की तिथि में बदलाव करने की मांग को लेकर समाज के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा और बताया कि 25 अप्रैल महावीर जयंती पर आयोजित रीट की परीक्षा की वजह से महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव के अनेक धार्मिक कार्यक्रम एवं पूजा अर्चना में शामिल नहीं हो सकते हैं।

जिसमें उनके परिजनों को मायूस रहना पड़ेगा जिससे जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के प्रति आस्था रखने वाले लाखों श्रद्धालु और अनुयाही की भावना आहत होगी इसलिए जैन समाज ने 25 अप्रैल महावीर जयंती पर आयोजित होने वाली रीट की परीक्षा की तारीख परिवर्तन की मांग जल्दी से जल्दी की है।

ज्ञापन देने वालों में टोंक जिला प्रमुख सरोज सुरेंद्र एडवोकेट,, पूर्व सभापति लक्ष्मी देवी जैन, नरेश बंसल, बेनी प्रसाद जैन ,समाजसेवी रमेश काला, धर्मेंद्र पासरोटीया,समाजसेवी प्रवक्ता विमल जौंला, तेजमल जैन, बाबूलाल रानोली,पदम अलियारी, अशोक छाबड़ा, विकास सुथंडा, रमेश हाड़ीगांव, प्रकाश सोनी,अंकुर पाटनी, कवि अवधेश जैन, वीरेंद्र संघी ,निर्मल जैन समाज के लोग उपस्थित थे।

News Topic : Sakal Jain Samaj ,Mahaveer jayanti ,(REAT EXAMINATIONS,Date Change ,Tonk District Collector Gaurav Aggarwal

 

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।