मो.रफ़ी को गायक धनराज साहू ने नॉनस्टॉप 8 घण्टे गाकर दी श्रद्धांजलि

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Tonk News। 31 जुलाई को भारतीय फिल्म संगीत के महान गायक मोoरफ़ी (Mo Rafi ) की पुण्यतिथि पर अंतरराष्ट्रीय गायक धनराज साहू (international singer dhanraj sahu) ने फेसबुक पर अपने सतरंगी सॉंग्स एपिसोड का 100वाँ एपिसोड 8 घंटे की नॉनस्टॉप लाइव सिंगिंग पेश कर व उसमें रफ़ी साहब के एक से बढ़कर एक गाने श्रोताओं की फरमाइशों पर गाकर अपनी श्रद्धांजलि पेश की।

यह कार्यक्रम शाम 8.15बजे से शुरू होकर प्रातः 4 बजे तक लगातार चला जिसमे केवल एक बार 2 मिनट का ब्रेक लिया गया।

इस दौरान पूरे 8 घंटे सेवानिवृत्त जज जगमोहन शर्मा, जर्नलिस्ट मनोज तिवारी, हैदराबाद के प्रसिद्ध कथावाचक व गायक अनिरुद्ध महाराज, सतना मध्यप्रदेश से जीoएसo कपूर,मुम्बई से गायक कपिल माधव, उदयपुर से दिलीप साहू, कवि प्रदीप पंवार, गायक भगवान भंडारी, अनिल चतुर्वेदी, भवानी सिंह, सूरजमल साहू, गायक गौतम शर्मा, अनूप साहू, सुरेश जाजू, कुशल माहेश्वरी, अरुण नामा, एडवोकेट विपिन शर्मा सहित राजस्थान व टोंक के कई लोग ऑनलाइन रहे।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों लोक डाउन के दौरान घरों में कैद लोगों के मनोरंजन के उद्देश्य मात्र से प्रतिदिन लगभग 2 घंटे का लाइव सिंगिंग प्रोग्राम सतरंगी सॉंग्स एपिसोड के नाम से फेसबुक पर शुरू किया था जिसे लोगों द्वारा काफी सराहा गया। इसके श्रोताओं में न केवल भारत के बल्कि विदेश के भी श्रोता धनराज साहू के द्वारा सब प्रकार के गानों को अपने बेहतरीन अंदाज़ से पेश करने को सराहते थे व रोज शाम ठीक 8.15 बजे सतरंगी सॉंग्स एपिसोड की प्रतीक्षा में रहते थे।

राजस्थान के सिंगिंग हुनरबाज प्रतियोगिता के उपविजेता रहे गायक धनराज साहू देश व विदेशों के बड़े मंचो पर, व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़लाजी की पुत्री की शादी सहित कई नामी गिरामी लोगों के यहां विभिन्न अवसरों पर सिंगिंग कार्यक्रम दे चुके हैं।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.