श्री धोबी बसीठा समाज संस्था का 16वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन 30 मार्च को होगा आयोजित…

Shri Dhobi Basitha Samaj Sanstha's 16th Adarsh ​​Mass Marriage Conference will be held on March 30...

टोंक। (रोहित कुमार) श्री धोबी बसीठा समाज संस्था के तत्वावधान में 16वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 30 मार्च 2023 को आयोजित किया जाएगा।

आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश उर्फ भाया धोलीवाल ने बताया कि श्री धोबी बसीठा समाज संस्था के तत्वावधान में 16वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन मांगलिक पवित्र मुहूर्त रामनवमी 30 मार्च 2023 (गुरुवार) को निझरा धोबी घाट खोले के हनुमान जी दिल्ली बाईपास रोड जयपुर में आयोजित किया जाएगा।

श्री धोबी बसीठा समाज संस्था का 16वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन 30 मार्च को होगा आयोजित...इस 16वें आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में जिन सामाजिक बंधुओं के अवैवाहिक व्यस्क व बालिग युवक-युवतियां के सम्बंध सुनिश्चित हो चुके हैं व जिनके संबंध निश्चित नही हुए वें संबंध निश्चित करके अपने विशाल आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेकर सामाजिक उत्थान में अमूल्य सहयोग देने का कष्ट करें।