शिक्षा विभाग मे पहला दिन काला सीडीईओ व व्याख्याता 96 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Tonk News। भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो ने आज स्कूले खुलने के पहले ही दिन सवेरे-सवेरे बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के शिक्षा विभाग के मुख्य ज़िला शिक्षा अधिकारी(सीडीईओ) को 50 हज़ार रु की रिश्वत लेते हुए उसके दलाल व्याख्याता के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ज़िला शिक्षा अधिकारी ने ये रिश्वत ज़िला समान परीक्षा पत्र में पेपर छपाई के बिलो के भुगतान के लिए 50 हज़ार रु की डिमांड की थी जिस पर एसीबी ने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया।

घटनाक्रम के अनुसार जिला समान परीक्षा प्रभारी हिमांशु सोमानी ने जयपुर एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि जिला समान परीक्षा के बिलों के भुगतान को पास करने की एवज में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शिवराम यादव अपने भरोसेमंद आदमी व्याख्याता सीताराम अग्रवाल के जरिए 50000 की डिमांड कर रहे हैं।

जयपुर से आई है सीडी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद आज सुबह होते ही स्कूले खुलने के पहले ही दिन सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में मौजूद मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शिवराम यादव व दलाल व्याख्याता सीताराम अग्रवाल को 50000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी के अधिकारियों के अनुसार मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शिवराम यादव को पहले से ही ऐसीबी कार्यवाही का अंदेशा हो गया था ऐसे में उसने दलाल के जरिए परिवादी से 50 हजार की दो किस्तों में पैसे लाने को कहा ताकि आखिरी वक्त में अगर कोई बात हो तो ऐसीबी के द्वारा रंग लगा कर दिए गए पैसों को फेंका जा सके।

ऐसे में एसीबी की टीम ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के पास से 50000 व दलाल व्याख्याता सीताराम गुप्ता के पास से 46000 बरामद किए हैं साथ ही रिकॉर्ड भी जप्त किया है। अब एसीबी ने गिरफ्त में आए दोनों ही रिश्वतखोरो घरों पर सर्च अभियान शुरू किया है ताकि भ्रष्टाचार के अन्य मामलों का भी उजागर किया जा सके। यह कार्यवाई एसीबी के सीआई नीरज भारद्वाज के नेतृत्व मे जाली है

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम