शहरवासियों के लिए नेहरू पार्क के गेट शुक्रवार से खुलेगे

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Tonk News। नगर परिषद टोंक द्वारा कोविड-19 के चलते बंद किये गए नेहरू पार्क के गेट आमजनता के लिए शुक्रवार प्रातः 5 बजे से खुल जाएंगे। जो प्रातः 9 बजे तक खुले रहेंगे।

पार्षद  ममता गुर्जर ने बताया कि कई दिनों से शहरवासियों की तरफ से प्रातःकालीन भ्रमण के लिए वार्ड नं 18 में स्थित नेहरू पार्क के गेट खोलने की मांग की जा रही थी। इस पर नगर परिषद के सभापति अली अहमद ने शहरवासियों के हित में नेहरू पार्क को शुक्रवार से प्रतिदिन प्रातः 5 से 9 बजे तक खोलने के निर्देश आयुक्त को दिये।

बाद में सभापति अली अहमद ने नगर परिषद आयुक्त के साथ नेहरु पार्क का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एवम पार्क में भ्रमण के लिए आने वाले लोगों से कोरोना वाईरस को देखते हुए सोशल डिस्टेंस, मुँह पर मास्क लगाने की सुनिश्चितता करने के निर्देश भी प्रदान किये।

इस अवसर पर पार्षद भागचन्द जैन, रामअवतार धाभाई, शेलेन्द्र शर्मा, सहित नगर परिषद के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम