शाले मोहम्मद टोंक जिला प्रभारी मंत्री  12 को टोंक आऐंगे

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

टोंक,10 अगस्त। राज्य सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास, जल उपयोगिता विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री टोंक शाले मोहम्मद शुक्रवार,12 अगस्त को टोंक आऐंगे।
जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रभारी मंत्री  शाले मोहम्मद प्रातः 10ः15 बजे पुलिस लाईन ग्राउण्ड टोंक में देश भक्ति गीत कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात 10ः55 बजे गांधी गौशाला का निरीक्षण करेंगे। शाले मोहम्मद प्रातः 11ः15 बजे कलेक्ट्रेट सभागार टोंक में पशुओं (गोवंश) में फैल रही लम्पी वायरस जनित बीमारी की रोकथाम के लिए की गई तैयारियों एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक लेंगे।

मिशन प्रेरणा क्लासेज 16 अगस्त से प्रारम्भ

टोंक। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के नवाचार ‘‘मिशन प्रेरणा‘‘ क्लासेज में राजस्थान अधीनस्थ चयन बोर्ड द्वारा प्रस्तावित सीईटी परीक्षा (पटवारी ग्राम सेवक, एलडीसी आदि) प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी के लिए कोचिंग में प्रवेश लेने के लिए 6 अगस्त 2022 को जिला मुख्यालय पर आयोजित परीक्षा का परिणाम 10 अगस्त 2022 को जारी किया गया।

इस परीक्षा में परीक्षार्थियों का उपस्थिति प्रतिषत 54.92 रहा। परीक्षा में 150 परीक्षार्थियों को सफल घोषित किया गया। परीक्षा में कटऑफ मार्क्स 51 अंक रहे तथा लोकेश कुमार शर्मा ने सर्वाधिक 81 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी चयनित विद्यार्थी 2 पासपोर्ट साईज फोटो तथा फोटो युक्त पहचान पत्र के साथ 12 अगस्त को जिला पुस्तकालय टोंक में उपस्थित होंवे। मिशन प्रेरणा क्लासेज में 16 अगस्त से कक्षाएं प्रारम्भ की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) चौथमल चौधरी से दूरभाष नम्बर 9414313248 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.