टोंक । मुस्लिम समाज के पवित्र माह रमजान में रोजा रखने वालों पर अल्लाह की रहमत की बारिश होती है माना जाता है कि रमजान के माह में अल्लाह हर एक नेकी के बदले कई गुनाह नेकियों का सवाब अता फरमाता है रमजान का रोजा बड़ों के साथ मासूम बच्चे भी रख रहे हैं।
30 दिनों तक चलने वाला पवित्र माह रमजान शुरू हो गया है टोंक काली पलटन सब्जी मंडी निवासी नाजेरा पुत्री नफीस अंसारी 8 साल ने पहला रोजा रखा तीसरी क्लास में पढ़ने वाली नाज़ेरा रोजा रख कर बहुत खुश हैं और अल्लाह की इबादत की नाजेरा के घर वालों ने बताया कि शाम में यह लोग अज़ान होने के बाद खजूर और पानी से रोजा खोलेंगे और गरीबों में इफ्तार बाटेंगे।
नाजेरा की जीद के आगे झुके घर वाले नफीस अंसारी ने बताया कि हम लोगों ने नाजेरा को बड़ा होने पर रोजा रखने की सलाह दी लेकिन उसने जिद कर ली कि उसे रोजा रखना है बच्चे की जीद के आगे बाद घर वाले भी नाज़ेरा के रोजा रखने की बात मान गए और वह इस बात को लेकर बेहद खुश भी हुए परिवार जनों ने नाजेरा को दुआओं से नवाजा।