उदयपुरिया गांव में सात दिवसीय पंचकुंडीय यज्ञ पूर्णाहुति कार्यक्रम

liyaquat Ali
2 Min Read

मत्स्य भगवान व शिव मूर्ति स्थापना का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित।

अलीगढ़, (शिवराज मीना)। उपखण्ड क्षैत्र के ग्राम उदयपुरिया में ग्रामवासियों के सहयोग से श्री श्री 1008 शिव उपासक नित्यानंद महाराज के सानिध्य में रविवार को मीणा समाज के आराध्य देव मत्स्य भगवान व शिव जी की मूर्ति स्थापना का प्राण प्रतिष्ठा व सात दिवसीय पंचकुंडीय यज्ञ की पूर्णाहुति का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष रामनारायण मीणा रहे।

 

कार्यक्रम में नित्यानंद महाराज ने आमजन के लिये अमन-चैन, खुशहाली, भाईचारे, अच्छी बारिश आदि की कामनाएं की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रामनारायण मीणा ने कहा कि जब तक मन में सच्ची श्रद्धा नहीं हो तो भक्ति करना बेकार हैं। मीणा समाज के आराध्य देव मीन भगवान नहीं बल्कि मत्स्य भगवान है, जिनकी उत्पत्ति सबसे पहले हुई है। साथ ही कहा कि वर्त्तमान भाजपा सरकार से आज के समय में किसान व बेरोजगार वर्ग बुरी तरह हताश हो चुका है

https://youtu.be/05jGljuhBkU

, किसान बढती हुई मंहगाई, डीजल-पेट्रोल, कर्ज आदि से व युवा बेरोजगारी से परेशान होकर आत्महत्या जैसे कदम उठाने को तैयार है। आम जनता आने वाले चुनावों में ऐसे नेता का चयन करके विधानसभा और लोकसभा में भेजें जो आमजन के हित की सोचें।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच भजनलाल मीणा, गंगाराम, हेमराज, श्योजीराम, अमरसिंह, बाबूलाल, जेटीए रमेशचंद, कनिष्ठ लिपिक सुवालाल, हरपाल, सांवलराम, अर्जुनलाल, रामजीलाल, गीताराम, हनुमान, रामकेश मीना सभी उदयपुरिया,, पूर्व सरपंच गोपीलाल मीणा महाराजपुरा, व्याख्याता बंशीलाल मीणा, एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष रामअवतार मीणा, रामेश्वर मीणा पागडी, जनजाति विभाग कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष डूंगरसिंह खोहल्या, रामसागर मोहम्मदगढ़, चौथमल चौधरी मोहम्मदगढ, धर्मराज बारवाल सहादतनगर, गीताराम चैनपुरा, रामहेत अध्यापक महाराजपुरा, कन्हैयालाल बारवाल सहादतनगर, जेईएन जीतराम महाराजपुरा आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम के बाद सभी श्रद्धालुओं को विशाल भंडारे में भोजन प्रसादी वितरण की गई।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *