
टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। मकान की रजिस्ट्री करवाने की एवज में कमीशन के तौर पर 15 हज़ार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे निवाई उप पंजीयक कार्यालय के वरिष्ठ सहायक (रीडर) कमलेश मीणा को 11 हज़ार पांच सौ रुपये की रिश्वत लेते टोंक एसीबी ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है,, ये पूरी कार्रवाई टोंक एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य के नेतृत्व में की गई है।
जानकारी के अनुसार परिवादी ने टोंक एसीबी में मामला दर्ज कराया था कि उसके दो मकानों की रजिस्ट्री राशि करीब 30 लाख रुपये करवाने की एवज में उप पंजीयक निवाई वरिष्ठ सहायक कमलेश मीणा 15 हज़ार रुपये कमीशन की मांग कर परेशान कर रहा है।
जिसकी शिकायत की पुष्टि करने पर एसीबी ने जाल बिछाया,, एसीबी की टीम ने वरिष्ठ सहायक कमलेश मीणा को 11 हज़ार 500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है,, आरोपी कमलेश मीणा निवासी लाड़पूरा कॉलोनी टोडारायसिंह का है,, एसीबी आरोपी के ठिकानों की भी जांच कर रहे है।