बारहवीं विज्ञान परीक्षा परिणाम में छात्रा हेमलता ने 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किया

टोंक  (अनिल विजय)। बारहवीं विज्ञान के परीक्षा परिणाम में भास्कर पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा हेमलता पुत्री जगदीश प्रसाद बैरवा ने 95.40प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर विद्यालय निदेशक गोविन्द शर्मा ने छात्रा को माला पहनाकर सम्मानित किया। निदेशक गोविन्द शर्मा ने बताया कि छात्रा हेमलता शुरू से ही प्रतिभाशाली रही है। छात्रा ने भौतिक, रसायन व गणित विषय में 98.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। यदि मैरिट व्यवस्था सुचारू रहती तो यह छात्रा मैरिट में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करती। हेमलता ने बताया कि मेरी बड़ी बहन गीतान्जली ने भी इसी विद्यालय में अध्ययन कर मैरिट में स्थान प्राप्त किया था। इसी से प्रभावित होकर मेरा भी लक्ष्य मैरिट में आना था। मै अपनी सफलता श्रेय समस्त विषयाध्यापकों को दती हूं। शाला परिवार व माता-पिता के सहयोग से मुझे यह स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ओमप्रकाश बैरवा व अध्यापकगण प्रभूलाल बैरवा, कपिल शर्मा, अरूण कुमार शर्मा, फैसल, महेश शर्मा, केदार चौधरी, हेसराज प्रजापत, राजेन्द्र प्रजापत, मोहम्मद शाहिद आदि उपस्थित थे।