सचिन पायलट के निर्वाचन क्षेत्र में कोरोना बेकाबू, पॉज़िटिव भगवान भरोसे, बिगड़ते हालातों को काबू करने में नाकाम रहा प्रशासन

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Tonk news (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक जिले में कोविड 19 के चलते हालात दिन ब दिन बदतर होते जा रहे है, रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना पॉज़िटिव मिल रहे है। ज़िले में कोरोना पॉज़िटिव का आंकड़ा 700 पर कर गया है। कोरोना से मरने वालों की संख्या 18 पर पहुँच गई है। केवल अगस्त माह में ही कोरोना पॉज़िटिव का आंकड़ा 440 हो गया है, जो पिछले चार माह से कई गुणा अधिक है।


बावजूद इसके ज़िला प्रशासन इन हालातों से निबटने में नाकाम ही नज़र आ रहा है। केवल सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग करने की हिदायत देकर खानापूर्ति की जा रही है। प्रशासन की लापरवाही का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक कोरोना पॉज़िटिव आना वाला व्यक्ति स्वयं ही घर से अस्पताल जा रहा है।

अस्पताल प्रशासन द्वारा कोई भी वाहन लेने के लिए वहाँ तक नही पहुँचाया जा रहा है। घर से अस्पताल तक कितनो को संक्रमित कर रहा है। कई क्षेत्र ऐसे है जहाँ बड़ी संख्या में कोरोना पॉज़िटिव आने के बाद भी सेनेटाइजर करने पर भी ध्यान नही दिया जा रहा है। टोंक से सचिन पायलट के विधायक होने के बाद भी ये स्थिति बहुत कुछ बयां करती है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम