एससी, एसटी एवं ओबीसी संयुक्त संघर्ष समिति ब्लॉक उनियारा का विस्तार एवं शपथ ग्रहण समारोह खेडली बालाजी में कल

अलीगढ़, (शिवराज मीना) । अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष समिति की ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन रविवार 3 जून को प्रातः 9:30 बजे से खेड़ली बालाजी मंदिर प्रांगण में रखा गया है। जिसमें संघर्ष समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों का विस्तार करते हुये, ब्लॉक कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित होगा। संयुक्त संघर्ष समिति के ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमचन्द बैरवा (एईएन) ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि रामफूल गुर्जर पीआरओ, अध्यक्षता में रामसिंह मीना (कस्टम अधीक्षक), विशिष्ट अतिथि भैरूलाल मीना (सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक), नन्दकिशोर साहू (उप प्रधान), रामेश्वर चांगल (सरपंच बोसरिया), नरेन्द्र सैनी (सरपंच बनेठा) होंगें। कार्यक्रम में ब्लॉक उनियारा की पूर्व गठित एससी, एसटी समाज की संयुक्त ब्लॉक कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए शपथग्रहण समारोह आयोजित होगा। जिसमें समाज से उनियारा ब्लॉक के गणमान्य नागरिकगण, अधिकारी-कर्मचारी, महिलाएं एवं युवा वर्ग सहित कई प्रबुद्दजन भाग लेंगे। यह जानकारी समिति की ओर से समिति के ब्लॉक मीडिया प्रभारी शिवराज बारवाल ने दी।