सौहेला गोलीकाण्ड की बरसी पर किसान राज का सकंल्प लेने जुटेगें किसान Read More »
शहीदों को देंगे श्रधान्जली
टोंक(फिरोज़ उस्मानी)। सौहेला गोलीकाण्ड की बरसी पर किसान महांपचायत के लोग वहंा के शहीदों को श्रधान्जली देने एंव किसान राज संकल्प लेने के लिए हाट बाजार टोंक में जुटेगें। किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने आज डाक-बंगले पर एक प्रेस कांन्फेस आयोजित कर ये जानकारी दी। रामपाल जाट ने बताया कि 13 जून को सौहेला गोलीकांड की बरसी पर शहीदों को श्रदांजली देने के बाद किसानों के मुद्दों पर विशेष चर्चा कर रणनीति तैयार की जाएगी। इसमें किसानों की स्थाई श्रण मुक्ति के लिए डा. एम.एस. स्वामीनाथन आयोग की अध्यक्षता वाले राष्ट्रीय किसान आयोग की कृषि उपजों के व्यापक लागत से डेढ़ गुणा दाम देने की अनुशंसा को लागू करना, घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम दामों पर क्रय-विक्रस को रोकने के कानून की पालना करना, इसरदा बांध क्षेत्र डूब क्षेत्र के गांवों को बचाना, बीसलपुर का पानी प्राथमिकता के आधार पर शहर सहित टोंक जिले को पेयजल के लिए प्रतिदिन उपलब्ध कराना एंव सिचांई के लिए पानी को आराक्षित रखना तथा चौथ का बरवाड़ा से टोंक होते हुए नसीराबाद रेल लाईन का कार्य शुरू करवाना सहित कई मांगें है। रामपाल जाट ने बताया कि किसानों को लागत से डेढ़ गुना दाम देने पर कानून बनाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय समन्वय समिति सोमवार को राष्ट्रपति से भी भेंट कर ज्ञापन सौंपेगें। इस मौके पर मौजूद थे किसान महापंचायत के राष्ट्रिय महासचिव अकबर खान ,राष्ट्रिय सदस्य जाकिर खान ,हरिराम जात, रामेश्वर आदि मौजूद थे .
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022