सैंपलिंग से ना घबराए, अब घर पर ही होगा इलाज

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Tonk News । जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग ने आमजन को बिना डरे सैंपलिंग कराने के लिए आगे आने की अपील की है। कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बाद जिले में यह समस्या देखी जा रही है कि आमजन क्वारेन्टीन के भय से लोग सैंपलिंग कराने से पीछे हट रहे है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार यादव ने बताया कि लोगों में डर है कि संक्रमित होने पर अस्पताल में इलाज किया जाएगा, जिस वजह से 14 दिन तक कोविड सेन्टर में रहना पड़ेगा, लेकिन अब सरकार ने गाइडलाइन जारी कर होम आईसोलेट करने के निर्देश दिए हैं।

अब जिले में संक्रमित व्यक्ति आता है तो विभागीय मापदण्ड पूरे होने पर उसे होम आईसोलेट कर घर पर ही इलाज किया जा रहा है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महबूब खान ने अपील की है कि यदि किसी को खॉसी बुखार एवं सांस लेने में समस्या हो तो तुरंत जांच करवाएं। उन्होने बताया कि जिले में जिला अस्पताल के अलावा सभी ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी कोविड के सैंपल लेने की सुविधा की गई है ताकि किसी भी ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति को जिला मुख्यालय आने की जरूरत नहीं है।

वह अपने नजदीकी ब्लॉक मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर सैंपल दे सकता है। यदि संबंधित व्यक्ति पॉजीटिव आता है और उसमें लक्षण है तो उसे होम आईसोलेट कर दिया जाएगा। संक्रमित व्यक्ति को घर में ही रहकर सावधानियां बरतनी होगी। उसे कोविड-19 को लेकर जारी एडवाईजरी को पालना करनी होगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम