Tonk : सचिन पायलट ने केंद्र सरकार को बताया तानाशाही,मोदी सरकार किसानों को कुचलने का काम कर रही है, किसानों की हत्या निंदनीय है,

Firoz Usmani
2 Min Read

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। पूर्व उप मुख्यमंत्री व टोक विधायक सचिन पायलट(Sachin pilot) आज टोंक के दौरे पर रहें। पायलट ने टोंक पहुँचने पर कांग्रेसियों ने जमकर स्वागत किया।

रेल लाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष अकबर खान ने भी अपने समर्थकों के साथ 51 किलो की माला पहना कर भव्य स्वगात किया।

इसके बाद पायलट ने ग्रा.पं. लाम्बाकलां, पं.स. टोडारायसिंह में आयोजित प्रशासन गांवों के संग तथा टोंक शहर में नगर परिषद्, टोंक द्वारा आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान का निरीक्षण किया।

इस मौके पर उन्होंने लाभार्थियों को पट्टे आदि वितरित किये। मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने यूपी के लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या मामले में बोलते हुए इस निंदनीय बताया। पायलट ने कहा कि योगी सरकार तानाशाही रवैये से किसानों की आवाज़ के साथ साथ किसानों को भी कुचलने का काम कर रही है।

मोदी सरकार में लोकतंत्र की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जब किसानों का दर्द बांटने जाती हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जाता है, उन्हें लखीमपुर खीरी नही जाने दिया जा रहा है। केंद्र सरकार पूरी तरह विफल रही है।

ज़्यादा से ज़्यादा लाभ मिले

पायलट ने प्रशासन शहरों व गावँ के संग अभियान शिविर में कहा कि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को पट्टे देने का कार्य किया जाए। आमजन को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार ने प्रशासन गांवों / शहरों के संग अभियान चलाया है। योग्य लाभार्थी का चयन करना और उसकी पुष्टि कर उनकी अधिक से अधिक मदद इस अभियान के दौरान की जायेगी। साथ ही जिला प्रशासन की भी सराहना की।

शिविरों में इनको मिला लाभ

पायलट ने शिविर में ट्राईसाइकिल वितरण, व्हील चेयर वितरण, विद्युत विभाग के नये कनेक्शन जारी करना, नाम हस्तान्तरण, फायर एनओसी जारी करवाई। साथ ही स्ट्रीट वेण्डर्स को 10-10 हजार रूपये की ऋण राशि का चैक वितरण वितरित किए गए। नवनियुक्त सफाई कर्मचारियों का स्थायीकरण किया गया।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।