सचिन पायलट के प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों में बिछेगा सडक़ों का जाल

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read
File Photo -Sachin Pilot

Tonk News। पूर्व उप मुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट (Sachin Pilot )के प्रयासों के चलते टोंक के विकास को लेकर राज्य सरकार ने लगभग 11 किलोमीटर ग्रामीण सडक़ों के निर्माण के लिए 3 करोड़ 70 लाख रूपये स्वीकृत किये है। जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष  लक्ष्मण चौधरी गाता ने बताया कि टोंक विधायक सचिन पायलट द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर सआदत अस्पताल में हुई ऑक्सीजन आदि की कमी को अविलंब समाप्त कर कोविड मरीजों को राहत पहुंचाने का काम किया है।

 

वहीं दूसरी ओर पायलट ग्रामीण क्षैत्रों के विकास के लिए भी प्रयासरत है, जिसके चलते 67 लाख 50 हजार की लागत से गोहरपुरा से सोनवा 2 किलोमीटर की सडक़ निर्माण, 80 लाख की लागत से उस्मानपुरा चौराहे से डारडाहिन्द 2.30 किलोमीटर लंबी सडक़, 1 करोड़ 5 लाख लागत की बरवास से सुखनियासपुरा वाया रामनिवासपुरा तक 3.50 किलोमीटर लंबी सडक़, 77 लाख 50 हजार लागत की सोडा गांव से रूपपुरा 2.30 किलोमीटर सडक़ एवं 40 लाख की लागत से निमोला से निर्माणा तक सडक़ निर्माण करने के लिए राशि स्वीकृत की गई है।

पायलट द्वारा ग्रामीण क्षैत्रों के लिए 10.70 किलोमीटर लंबी सडक़े बनाने के लिए 3 करोड़ 70 लाख रूपये की राशि राज्य सरकार से स्वीकृत कराने पर क्षैत्रवासियों सहित निर्वतमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता, सभापति अली अहमद, पूर्व विधायक कमल बैरवा, उप सभापति बजरंग लाल वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष आत्माराम गोयल, सऊद सईदी, सुनील बंसल, दिनेश चौरासिया, शिवजीराम मीणा, ब्लॉक अध्यक्ष रामसिंह मुकुल, हंसराज चौधरी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अलका बैरवा, मोहन मीणा, घनश्याम, सरपंच अध्यक्ष मुकेश मीणा, अशोक सरपंच खेड़ा, अब्दुल खालिक, अजीज कुरैशी,पार्षद विकास लोदी, आदि ने पायलट का आभार व्यक्त किया है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.