सचिन चौधरी ने टोंक जिले का किया नाम रोशन, शुभचिंतकों का जताया आभार

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

टोंक। सचिन चौधरी निवासी करीमपुरा ने आल इंडिया नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर टोंक जिले का नाम रोशन किया है। आल इंडिया नीट परीक्षा में चौधरी ने 840 रैंक तथा ओबीसी में 213 रैंक प्राप्त की। वहीं राजस्थान ओबीसी में 5 वीं रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया।

उनके चयन पर चारों तरफ खुशी का माहौल छा गया। वहीं शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उसके जीवन की मंगल की कामनाएं की।इस पर सचिन चौधरी ने गुरुजनों, माता पिता, तथा शुभचिंतकों का आभार जताया। वहीं उसने बताया कि भविष्य में सभी की सेवा करना ही उसका प्रथम उद्देश्य रहेगा।

जिला प्रभारी मंत्री शाले मोहम्मद आज टोंक आऐंगे
टोंक,8 सितम्बर। राज्य के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेषन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास, जल उपयोगिता विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री टोंक  शाले मोहम्मद आज टोंक आऐंगे। जिला प्रभारी मंत्री  शाले मोहम्मद 9 सितम्बर, शुक्रवार को नगरीय निकायों में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का शुभारम्भ करेंगे। 

विस्फोटक आतिशबाजी के अस्थाई अनुज्ञा पत्र आवेदन आमंत्रित
टोंक। इस वर्ष दीपावली के त्यौहार पर टोंक जिले के क्षेत्र में विस्फोटक आतिशबाजी के अस्थाई अनुज्ञा पत्र 13 से 27 अक्टूबर 2022 तक की अवधि के लिए जारी किए जायेंगे। प्रभारी अधिकारी (न्याय) कलेक्ट्रेट,टोंक ने बताया कि विस्फोटक नियम 2008 के अन्तर्गत आवेदकों द्वारा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 20 सितम्बर 2022 नियत की गई है। आवेदक अपने आवेदन पत्र अनुभाग कलेक्ट्रेट,टोंक में प्रस्तुत करें। आवेदन पत्र के साथ प्रस्तावित स्थल का ब्ल्यू प्रिंट की 4 प्रतियां, जिसमें आसपास के व्यवसायिक स्थल की स्थिति स्पष्ट रूप से अंकित हो, साथ ही पासपोर्ट साईज की 2 नवीनतम फोटो भी संलग्न करें।

प्रमोट हुए छात्रों द्वारा फीस जमा करवाने की अन्तिम तिथि 15 सितम्बर

 
टोंक। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,टोंक द्वारा स्नातक पार्ट-प्रथम एवं द्वितीय तथा स्नातकोत्तर पूर्वाद्ध के छात्रों को अगली कक्षाओं में अस्थाई रूप से प्रमोट कर दिया गया है। प्रमोट किए गए सभी छात्रों द्वारा ई-मित्र पर प्रवेश शुल्क जमा कराने की अन्तिम तिथि 15 सितम्बर 2022 है।
राजकीय महाविद्यालय टोंक के प्राचार्य ने बताया कि प्रमोट किए गए छात्र अंतिम तिथि से पूर्व फीस जमा करवाकर अपना प्रवेश प्राप्त करें। सभी छात्र यह सुनिश्चित करें कि उनके द्वारा सत्र 2021-22 का विश्ववि़द्यालय परीक्षा फॉर्म इस तिथि से पूर्व आवश्यक रूप से भर दिया गया है।
 
Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.