
टोंक। सचिन चौधरी निवासी करीमपुरा ने आल इंडिया नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर टोंक जिले का नाम रोशन किया है। आल इंडिया नीट परीक्षा में चौधरी ने 840 रैंक तथा ओबीसी में 213 रैंक प्राप्त की। वहीं राजस्थान ओबीसी में 5 वीं रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया।
उनके चयन पर चारों तरफ खुशी का माहौल छा गया। वहीं शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उसके जीवन की मंगल की कामनाएं की।इस पर सचिन चौधरी ने गुरुजनों, माता पिता, तथा शुभचिंतकों का आभार जताया। वहीं उसने बताया कि भविष्य में सभी की सेवा करना ही उसका प्रथम उद्देश्य रहेगा।
जिला प्रभारी मंत्री शाले मोहम्मद आज टोंक आऐंगे
टोंक,8 सितम्बर। राज्य के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेषन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास, जल उपयोगिता विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री टोंक शाले मोहम्मद आज टोंक आऐंगे। जिला प्रभारी मंत्री शाले मोहम्मद 9 सितम्बर, शुक्रवार को नगरीय निकायों में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का शुभारम्भ करेंगे।
प्रमोट हुए छात्रों द्वारा फीस जमा करवाने की अन्तिम तिथि 15 सितम्बर
राजकीय महाविद्यालय टोंक के प्राचार्य ने बताया कि प्रमोट किए गए छात्र अंतिम तिथि से पूर्व फीस जमा करवाकर अपना प्रवेश प्राप्त करें। सभी छात्र यह सुनिश्चित करें कि उनके द्वारा सत्र 2021-22 का विश्ववि़द्यालय परीक्षा फॉर्म इस तिथि से पूर्व आवश्यक रूप से भर दिया गया है।