नटराज सेवा संस्थान का रोजा इफ्तार कार्यक्रम

टोंक,(अनिल विजय ) । नटराज सेवा संस्थान टोंक की ओर से रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान के अध्यक्ष डा.जे.सी.गहलोत ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी रमजान माह के पवित्र मौके पर नटराज सेवा संस्थान टोंक की ओर से रोजा इफ्तार कार्यक्रम आयोजन हुआ, जिसमें काफी तादाद में लोगों ने भाग लिया और इस आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने अमन-चैन व प्रदेश में खुशहाली की दुआ मांगी। इस अवसर पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता, संस्थान के सचिव शैलेन्द्र शर्मा,सऊद सईदी, अमीर अहमद सुमन, मणिकांत गर्ग, दिनेश चौरासिया, अकबर खान, पार्षद लियाकत अली कायमखानी, शायर जिया टोंकी, इंजीनियर हंसराज गाता, असलम खान, मो.आरिफ,  सलीमुद्दीन खान, रोहित कुमावत, हनुमान सिंह सोलंकी, केदार विजयवर्गीय, विकार अहमद, मो.अजमल राकांपा, जर्रार खान, इम्तियाज, डा.मनु शर्मा, अशोक सक्सैना, कन्हैयालाल चौधरी, महेश जोशी, मो.खालिद, मेहबूब आदि मौजूद थे।