टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स की बैठक संपन्न, यह स्पॉट चिन्हित किए गए

liyaquat Ali
2 Min Read
टोंक । टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में कलेक्टर कक्ष में सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले से गुजर रहे जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर सड़क हादसों की रोकथाम को लेकर चर्चा की गई।
 
इसके लिए जिला कलेक्टर ने पूर्व में सार्वजनिक निर्माण विभाग, पुलिस, परिवहन, एनएचआई, आईआरएडी एवं सड़क निर्माण कंपनी को हाईवे की जांच कर एक संयुक्त जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे। रिपोर्ट में पूर्व में हुई दुर्घटना एवं अन्य संभावित दुर्घटना स्पॉट को चिन्हित किया गया है।
 
बैठक में जिला कलेक्टर ने सड़क निर्माण कंपनी को जांच रिपोर्ट में चिन्हित स्पॉट पर पाई गई खामियों को दुरुस्त करने एवं आवश्यक सुझाव को आगामी 15 दिन में क्रियान्वित करने के निर्देश दिए हैं।
 
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी सिंह राठौड़, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके सिंह, अधिशासी अभियंता दीन मोहम्मद, जिला परिवहन अधिकारी संपत राम, टीआई भैरूलाल, आईआरईडी के डीआरएम अर्पित जैन एवं सड़क निर्माण कंपनी के अधिकारी मौजूद रहे।
 

यह स्पॉट चिन्हित किए गए 

 
जिला कलेक्टर के निर्देश पर बनी जांच कमेटी ने रामा रिसॉर्ट, गुंसी पुलिस चौकी, मुंडिया बाईपास, मुंडिया टी पाइंट,निवाई बाईपास, चैनपुरा मोड़, झिलाई फ्लाईओवर,राजकीय महाविद्यालय निवाई, पहाड़ी मोड़, मोटूका चेक पोस्ट, सोहेला बाईपास, वैष्णो देवी टेंपल (बनास पुल), पक्का बंधा, सदर थाना, कामधेनु सर्किल, बंमोर अंडरपास, सवाई माधोपुर फ्लाईओवर, नगरफोर्ट रोड कट, बाड़ा जेरे किला, करीमपुरा टी पॉइंट, दाखिया मोड, खेड़ा मोड एवं छान बाईपास स्पॉट चिन्हित किए हैं,जहां सड़क खामियों को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक सुझाव दिए गए हैं।
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.