50 वर्षों से बंद रास्ते से अतिक्रमण हटाकर किया खुलासा

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

Tonk News/ पीपलू / रवि विजयवर्गीय।  उपखंड क्षेत्र के सोहेला में प्रशासन ने करीब 50 साल से भी अधिक समय से फोम सिटी सोहेला से बनास नदी की ओर जाने वाले नाले तक करीब 1 किमी बंद रास्ते पर हो रखे अतिक्रमण को हटाकर रास्ता खुलासा किया गया हैं।

पीपलू तहसीलदार नारायणराम दैया के नेतृत्व में ग्राम पंचायत प्रशासन एवं राजस्व टीम के सहयोग से करीब 1 किमी रास्ते पर अतिक्रमण हटाया गया।

पटवारी रामजीलाल चौधरी ने बताया कि यहां शीट में रास्ता हैं लेकिन मौके पर सेंट सोल्जर विद्यालय द्वारा पक्की दीवार बनाने, किसानों द्वारा खंभे लगाकर, तारबंदी करके अतिक्रमण करने, फसलों की बुवाई करने सहित कई तरीकों से अतिक्रमण करके रास्ता ही गायब कर दिया था।

इसके चलते यहां के कई किसानों, ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। कई किसानों के खेतों पर जाने को लेकर एकमात्र यही रास्ता होने से उन्हें ज्यादा परेशानी हो रही थी। ऐसे में प्रशासन को मिली शिकायत पर यह कार्रवाई शुरु की गई।

कार्रवाई के दौरान सीमाज्ञान करते हुए सेंट सोल्जर विद्यालय की पक्की दीवार, खेतों में की तारबंदी, खंभे को हटाने का कार्य किया गया तथा अतिक्रमण मुक्त करते हुए रास्तें को खुलासा किया। रास्ता खुलासा होते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

इस मौके गिरदावर बद्रीजाट, पटवारी रामजीलाल चौधरी, मोहम्मद कलीम, भरत मीणा, ग्राम विकास अधिकारी रामफूल गुर्जर, बरौनी पुलिस जाप्ता, ग्राम प्रतिहारी हरिओम चोपदार आदि मौजूद रहे।

कठमाणा में श्मशान भूमि से हटाया अतिक्रमण, किया जाएगा विकसित
उपखंड क्षेत्र के कठमाणा में आवंटित शमशान भूमि का सीमाज्ञान करते हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई हैं।

कठमाणा सरपंच गणेशलाल चौधरी ने बताया कि उपखंड अधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार पीपलू द्वारा गठित राजस्व टीम द्वारा ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध करवाई गई जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई हैं।

इस दौरान गठित राजस्व टीम के गिरदावर जगदीश स्वामी, जगदीश प्रसाद बैरवा, पटवारी अरुण शर्मा, बनवारीलाल मीणा, अजय कुमार गुर्जर, ग्राम पंचायत सरपंच गणेशलाल चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी सूर्यकांत प्रजापत, वार्ड पंच भैरू गुर्जर, शंकरलाल शर्मा, लादूराम जाट, पूर्व वार्ड पंच शंकर चौधरी एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

ग्रामीणों द्वारा आवंटित श्मशान के सीमा ज्ञान एवं अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु प्रशासन को धन्यवाद दिया।

सरपंच गणेश लाल चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा आवंटित श्मशान भूमि पर पर अब चारदीवारी निर्माण कार्य, पौधरोपण एवं सौन्दर्यकरण जैसे कार्य शीघ्र ही संपादित करवाए जाएंगे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.