Tonk : गैस संबंधी रिसाव या आग लगने की सूचना टोल फ्री नंबर 1906 पर दर्ज कराएं

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

टोंक । जिला रसद कार्यालय द्वारा शुक्रवार को एलपीजी सुरक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक उपभोक्ता को गैस सिलेंडर डिलेवरी मैन से चेक करके लेना चाहिए।

आग लगने की स्थिति में जूट बोरी या सूती कपड़े को गीला कर सिलेंडर पर डाल देना चाहिए। साथ ही जितना जल्दी हो सके सिलेंडर घर के बाहर खुले में रख देना चाहिए। प्रवर्तन अधिकारी धर्मचंद अग्रवाल ने बताया कि डिलेवरी मैन को घरांे में लगे गैस पाइप की समय-समय पर जांच करनी चाहिए।

मैरिज गार्डन संचालक और होटल व्यवसायी कॉर्मिशयल गैस कनेक्शन लेने के निर्देश दिए। एलपीजी सेल्स अधिकारी राहुल जांगिड़ ने घर में गैस संबंधी रिसाव या आग लगने की सूचना टोल फ्री नबंर 1906 पर दर्ज कराई जा सकती हैं। इससे नजदीकी गैस एजेंसी कार्मिक तुरंत घटना स्थल पर पहुंच जाते हैं।

इसमें जिले के आईओसी कंपनी के संचालकों, हॉकर, महिला उपभोक्ता, होटल मालिक व हलवाई कैटरिंग व्यवसायी, मैरिज गार्डन संचालक के साथ चर्चा की गई। संवाद कार्यक्रम में टोंक गैस एजेंसी के तकनीकी कार्मिकों द्वारा रेगुलेटर लगाने, गैस रिसाव होने एवं आग लगने पर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में डेमो के माध्यम से बताया।

अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के लिए निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर 24 जनवरी को
टोंक, 30 दिसंबर। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान मानद विश्वविद्यालय द्वारा अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को निःशुल्क चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए तहसील मालपुरा के ग्राम देशमी में मंगलवार, 24 जनवरी 2023 को एक दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद शिविर आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी संस्थान के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) ने दी है।

 
 
Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.