रीट परीक्षा की गोपनीयता को भंग करने वाले व्यक्ति या संस्था को बख्शा नहीं जाएगा- चिन्मयी गोपाल

liyaquat Ali
3 Min Read

Tonk news।टोंक जिला मजिस्ट्रेट चिन्मयी गोपाल ने शुक्रवार को नगर परिषद सभागार में राजस्थान पात्रता परीक्षा (रीट) – 2021 के लिए बनाए गए परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षकों की बैठक ली। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश भी मौजूद रहे।

जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि रीट परीक्षा की गोपनीयता को भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति या संस्था को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सभी केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिए कि परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के लिए काम नही आ रहे कमरों को लॉक कर सील करें। फोटो कॉपी, प्रिन्टर, फैक्स मशीन को भी सील किया जाएं। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र में प्रवेष के समय अभ्यर्थियों से पहले वाला मास्क लेकर नया मास्क उपलब्ध कराया जाए ताकि मास्क में ब्लुटूथ लगाकर नकल की घटनाओं को रोका जा सके।

पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने कहा कि रीट परीक्षा की पारदषर््िाता एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस महकमा पूरी तरह मुस्तैद है। पुलिस विभाग द्वारा जिले में हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। परीक्षा में गडबडी की कोषिष करने वाले शख्स के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारी लाल शर्मा ने केन्द्राधीक्षकों को निर्देष दिए कि परीक्षा केन्द्र के हर कमरे में घडी लगी हुई हो, जो सही समय बताए। परीक्षा केन्द्र पर जिन भी अधिकारी, कार्मिक या स्टॉफ की ड्यूटी होगी उन्हें आई कार्ड जारी किए जाऐंगे। कोई भी बाहरी व्यक्ति जिसका परीक्षा से कोई संबंध न हो वह परीक्षा केन्द्र पर अधिकृत नहीं है।

शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक सीताराम गुप्ता ने पीपीटी के माध्यम से परीक्षा के दौरान केन्द्राधीक्षकों की जिम्मेदारियों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सभी केन्द्राधीक्षक परीक्षा के सफल आयोजन के लिए माध्यमिक षिक्षा बोर्ड द्वारा दी गई निर्देषिका को ध्यान से पढे, जिससे त्रुटि की कोई संभावना न रहे।

बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.सौम्या झा, उपखण्ड अधिकारी टोंक नित्या के, जिला षिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा, अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी सीताराम साहू, रीट जिला समन्वयक कॉलेज व्याख्याता प्रेम सिंह मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.