रास्ते मे रोक कर पैसे मांगे, नही दिए तो चाकू मार दिया,चाकूबाजी में एक युवक घायल, हफ्ता वसूली का मामला

Firoz Usmani
2 Min Read

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी) टोंक शहर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि खुलेआम हफ्ता वसूली जैसे अपराधों को अंजाम दे रहे है, जो उनकी वसूली नही देता उनके साथ वो किसी भी बड़ी वारदात को अंजाम देने से भी नही डर रहे है। ऐसा ही हफ्ता वसूली का एक मामला आज सामने आया है। दोपहर बाद कुछ बदमाशों ने काफला बाजार में एक युवक के साथ मारपीट कर हफ्ता वसूलने की कोशिश की। पैसे नही देने पर बदमाशों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। चाकूबाजी की घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

घायल को उसके साथी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। कोतवाली थाना एएसआई गोपाललाल ने बताया कि चतरा खटीक कालीपटन निवासी सद्दाम जब काफला बाजार से होकर जा रहा था, तब पुरानी टोक निवासी शादाब और फैजान सहित कई लड़को ने उसे रोककर पैसे मांगने लगे। आदतन अपराधी किस्म के लोग हैं जो आए-दिन हफ्ता वसूली की मांग करते रहते हैं, उन लोगों ने पहले भी हफ्ता नही देने पर जान से मारने की धमकी दी हैं।

आज दोपहर तीन बजे के करीब ई लड़के मेरे पास आए और पैसे मांगने लगे, मना करते हुए मारपीट करनते हुए उन्होने चाकू से पैर पर वार दिया। इस दौरान जेब से साढ़े छह हजार रुपए भी छीन लिए। वही दूसरी ओर युवक को चाकू माने की सूचना मिलने पर कोतवाली थानापुलिस सआदत अस्पताल पहुंची और घायल से जानकारी ली।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।