राज्य स्तरीय आमुखीकरण एवं मूल्यांकन कार्यक्रम में तीन प्रतिभागियों को मिला प्रमाण पत्र

liyaquat Ali
1 Min Read

Tonk News । राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज संस्थान हैदराबाद (ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा 4 दिवसीय राज्य स्तरीय आमुखीकरण एवं मूल्यांकन कार्यक्रम मास्टर रिसोर्स पर्सन्स प्रशिक्षण 26 से 29 नवम्बर 2019 तक इन्दिरा गांधी पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास संस्थान, जयपुर में आयोजित किया गया था।

उक्त प्रशिक्षण में टोंक जिले से छः प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिनमें से तीन प्रतिभागी दो एनजीओ एवं एक पूर्व जनप्रतिनिधि उत्तीर्ण हुए हैं। चन्द्रकला जोशी (प्रेरणा छळव्), असरार जहां अफरीदी (प्रेरणा छळव्) एवं नरेश मीना (पूर्व जिला परिषद, सदस्य) तीनों प्रतिभागियों को ग्रेड ठ प्राप्त हुई है।

जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने उŸाीर्ण प्रतिभागियों को इन्दिरा गांधी, पंचायतीराज संस्थान द्वारा जारी प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकरी नवनीत कुमार, कनिष्ठ लिपिक महावीर प्रसाद नागर उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.